
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर हो गए हैं. 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार 752 नए केस मिले हैं. मंगलवार को 482 मरीजों की जान भी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 2 लाख 64 हजार 944 एक्टिव केस हैं. इस महामारी से अब तक 20 हजार 642 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 4 लाख 56 हजार 830 लोग रिकवर होकर घर लौट चुके हैं.
इस बीच केंद्र सरकार ने संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिवीर दवा की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लिया है. सरकार ने मंगलवार को राज्यों से कहा कि वो सभी अस्पतालों में सही दाम पर रेमडेसिवीर दवा की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित कराएं.
कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग को रिफ्रेश करते रहिए...