एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने एक महीने की लंबी लड़ाई के बाद कोरोना को हरा दिया है। मोहिना कुमारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने डॉक्टर्स डे के मौके पर फैंस को दी। वहीं उनके भाई देवराज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मोहिना ने अपने भाई के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैंस के साथ शेयर की है। साथ ही मोहिना ने अपने भाई के लिए इमोशनल मैसेज भी लिखा है।
मोहिना अपने देवराज सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-'हमारा टेस्ट नेगेटिव आया और तुम्हारा पॉजिटिव आया है, लेकिन यकीन माने भाई ये उतना बुरा नहीं है जितना नजर आ रहा है। काढ़ा पीते रहिए, अच्छा घर का खाना खाइए, फल, सब्जी और दाल लेते रहिए। रोजाना विटामिन सी की टेबलेट लीजिए, नो एसी, गर्म पानी से गार्गल करिए, हल्दी वाला दूध, एक ओक्सीमीटर लीजिए और अपनी हार्टबीट चेक करते रहिए। हम सभी की तरफ से बहुत सारा प्यार और केयर।'
एक्ट्रेस मोहिना कुमारी खुद पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और उसके बाद से ही अस्पताल में भर्ती थी। अस्पताल से वीडियो कॉल के दौरान मोहिना रोने भी लगी थी। वीडियो में मोहिना ने कहा था कि वो इसे नहीं भुला पाएंगी। इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ा है। हालांकि आज डॉक्टर्स डे के मौके पर मोहिना की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके परिवार के कई और लोगों को भी कोरोना हुआ था वो सब भी अब पूरी तरह ठीक है।
बता दें मोहिना कुमारी ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं मैं काम किया है। पिछले साल मोहिना ने सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी की थी। शादी के बाद से मोहिना टीवी की दुनिया से दूर हैं।