
वैसे तो सभी के लिए सुंदरता और खूबसूरती की परिभाषा अलग-अलग होती है। लेकिन फिर भी अधिकांश तौर पर लोग गोरे रंग व अच्छे दिखने वाले लोगों को सुंदर या खूबसूरत मानते हैं। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि सुंदरता मन से भांपी जाती है, मगर ये महज़ एक कहने की बात है। वैसे अधिकांश देशों में काले लोगों को बदसूरत माना जाता है, लेकिन आज ये खबर बढ़कर उन लोगों को झटका लगने वाला है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी ब्यूटी से मिलवाने जा रहे हैं जो कि रंगत से तो काली हैं मगर देखने में बेहद खूबसूरत और सेक्सी हैं।

जी हां, दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों ने मानों सनसनी मचा रखी है, जो भी इस लड़की के तस्वीर को देखता है वो इसका दीवाना हो जाता है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये तस्वीरें किसी और की नहीं बल्कि सुंदर से सुंदर मॉडल्स को भी पीछे छोड़ देने वाली अफ्रीकी मॉडल ‘लॉलिता’ है।

रंगत में काला होने के कारण लोग इसे अब ‘ब्लैक बार्बी’ के नाम से बुलाने लगे हैं। बता दें कि रंग काला होने के कारण भी लॉलिता की फैन फॉलोविंग लगातार बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि इन्हे अमरिकी अफ्रीकी मॉडल हैन्ना मोंटेना से भी ज़्यादा खूबसूरत बताया जा रहा है।

लोग इस मॉडल की तस्वीरों को देखकर पागल हुए जा रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल होती जा रही हैं।


