इस पत्रकार ने दूल्हा बन अपनी ही शादी की कर डाली Live न्यूज़ रिपोर्टिंग,


वैसे तो शादी हर किसी के जीवन का बड़ा बदलाव होता हैं. ऐसे में लोग चाहते हैं कि उनकी शानदार शादी कि तारीफे पूरा देश दुनियां करे. लेकिन एक आम नागरिक के लिए शादी इतनी कॉमन चीज होती हैं कि इसे ना तो टीवी न्यूज़ में कोई कवरेज मिलता हैं और ना ही आसपास से गुजरने वाले अनजान लोग इस पर कोई ध्यान देते हैं. लेकिन सोचिए क्या होगा जब टीवी न्यूज़ की कमांड खुद आपके ही हाथ में हो. तब ऐसे में क्या आप खुद अपनी शादी की लाइव न्यूज़ रिपोर्टिंग करना पसंद करेंगे?
बहुत से लोग इस बात से मुकर जाएंगे. शादी वाले दिन जब आप दूल्हा बने हो तो आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ या प्रोफेशनल काम को कुछ देर के लिए विराम देना चाहेंगे. इस दौरान आप अपनी शादी पर फोकस करना सही समझेंगे. लेकिन पाकिस्तान का एक पत्रकार इस बात में यकीन नहीं रखता हैं. उसके लिए उसका काम शादी से भी ज्यादा सर्वोपरि हैं. शायद यही वजह थी कि उसने अपने काम को इतना सीरियसली ले लिया कि खुद की ही शादी की एक न्यूज़ रिपोर्ट तैयार कर डाली. आइए विस्तार से जाने क्या हैं पूरा मामला…
दरअसल इन दिनों इन्टरनेट पर एक विडियो बहुत वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में एक दूल्हा अपनी ही शादी में माइक पकड़े कैमरा के सामने शादी में आए लोगो का इंटरव्यू लेते हुए नज़र आ रहा हैं. खुद की ही शादी की रिपोर्टिंग करते हुए ये दूल्हा पहले अपनी होने वाली बीवी का इंटरव्यू लेता हैं. इंटरव्यू देते समय जब बीवी थोड़ा शर्माती हैं तो ये दुल्हा उसकी टांग खीचाई करने लगता हैं. इसके बाद ये अपनी सासुमा का इंटरव्यू लेता हैं जो अपने दामाद बेटी को दुवाए देती हैं. अंत में ये दूल्हा अपनी माँ का इंटरव्यू लेता हैं जो माँ होने के नाते थोड़ी जज्बाती हो जाती हैं और ख़ुशी के आंसूं बहा देती हैं.
ये पूरा विडियो देखने में काफी दिलचस्प और फनी हैं. इसका कारण ये हैं कि ऐसा पहली बार देखा जा रहा हैं जब एक पत्रकार अपनी ही शादी में दूल्हा बन पूरी शादी का लाइव कवरेज न्यूज़ चैनल पर दे रहा हैं. खुद की शादी की रिपोर्टिंग करने वाले इस पत्रकार का नाम हनन बुखारी हैं. हनन एक पाकिस्तानी पत्रकार हैं जो कि City 41 नाम के पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल में काम करते हैं. ऐसे में जब हनन की शादी हुई तो उसने अपने काम के प्रति शिद्दत दिखाते हुए खुद की ही शादी की रिपोर्टिंग करने की इच्छा जाहिर की, जिसे चैनल वालो ने लोगो को लाइव दिखा भी दिया.
हनन ने अपनी रिपोर्टिंग में बताया हैं कि वो इस लड़की के पीछे तीन साल से भाग रहे थे और अब आखिर उनकी शादी होने जा रही हैं. आपको बता दे कि हनन की ये शादी एक लव मेरिज हैं. अपनी इस शादी में हनन दुल्हन के घर बारात लेकर स्पोर्ट्स बाइक्स और सुपर बाइक्स लेकर पहुंचे थे. हनन अपनी शादी से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. आप इस मजेदार विडियो को यहाँ देख सकते हैं.
Previous Post Next Post

.