रियलिटी शोज का बादशाह है ये एक्टर, अब करेगा इतना खतरनाक काम…


भारत मे लोगो के बीच हमेशा से सुर्खियों में रहा रियलिटी शो बिगबॉस  आये दिन अपने घर मे होने वाले झगड़े और अनबन की वजह से लोगो के बीच अपनी प्रसिद्धि बरकरार रखा हुआ है। इस शो ने अब तक लगभग 11 संस्करण जारी किए जा चुके है और हर एक संस्करण में बिगबॉस से अलग अलग प्रतिभागियों ने इस ट्रॉफी के ऊपर अपना कब्जा जमाया। पर आज हम बात करने वाले वर्ष 2015 के दौरान बिगबॉस के विनर बने प्रिंस नरूला की।
प्रिंस के बारे में ऐसी खबर टीवी में लगातार आ रही है कि कई सारी टीवी शो में विजेता रह चुके प्रिंस अब इस शो में भाग लेने वाले है जिसके बारे में सुनते ही लोगो की हालत खराब हो जाती है। चलिये जानते है इस खबर के बारे में पूरी जानकारी…
इंस्टा पर साझा की तस्वीरें
हाल में ही सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के ऊपर प्रिंस ने अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए उन्हें इस बात की जानकारी दी वह आने वाले वक्त में 2यह एक बेहद ही खतरनाक मने जाने वाले एक शो का हिस्सा बनेंगे। उनकी इस द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में उनकी मंगेतर भी उनके साथ दिखाई दे रही है।
आपको बता दे कि प्रिंस ने हाल के ही दिनों में 2015 में बिगबॉस के घर उनकी को कंटेस्टेंट रह चुकी युविका चौधरी के साथ सगाई की है। बेहद ही धूम धाम से हुई इस सगाई को यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड के कई सारे नामी सिट्रो ने इस शादी में शिरकत की।
 खतरों के खिलाड़ी
बिगबॉस जैसे शो में विजेता का खिताब जीतने वाले प्रिंस के फैंस को आज भी उनकी ऐसे शो में एक झलक देखने का काफी इंतेज़ार होता है। उनकी इसी इंतेज़ार को प्रिंस बहुत ही जल्द पूरा करने वाले है। ऐसी खबरें आ रही है कि वह कपनी जीवनसंगिनी के साथ “खतरों के खिलाड़ी” नामके शो में जनता के सामने आयेंगे।
खतरों के खिलाड़ी की बात करे तो यह कलर्स टीवी चैनल के द्वारा प्रसारित किया जाने वाले एक ऐसा शिव है जहाँ की रोहित शेट्टी के द्वारा इस शो में भाग लेने वाले हर एक कंटेस्टंट को अलग लग तरह के टास्क दिए जाते ही जो कि खतरों से भरे होते है। एक से बढ़कर एक खतरों के सामना करने वाले इस शो के कंटेस्टंट को बेहद ही बुरे हालात से गुजरना पड़ता है।
हालाँकि यह प्रिंस के लिए पहली बार नही है कि जब उन्हें ऐसे शो का हिस्सा बनना पड़ा हो। इससे ओहले भी वह कई सारी शो का हिस्सा बन चुके है। रोडीज़ नाम के एक मशहूर शो में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें “अल्टीमेट रोडीज़” के टाइटल से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावे उन्होंने “MTV splitsvilla का भी खिताब अपने नाम किया है।
प्रिंस ने एक बार मीडिया के सामने बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा भी किया था कि उन्होंने वाइफ युविका को पहले ही मुलाकात के बाद दिल दे बैठे थे। काफी वक्त तक चले इस प्यार के एक एक पन्ने को प्रिंस ने युविका के सामने उस शो के दौरान खोल कर रख दिया था। इन दोनों की लव और लाइफ स्टोरी सुनने के बाद हर कोई उनकी तारीफे कर रहा था। हाल में ही ऐसा बताया जा रहा यही की प्रिंस ने अब अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर मौजूद अपने यूजर नाम को प्रिंस नरूला से बदलकर उसे प्रिंस युविका नरूला कर दिया है।
Previous Post Next Post

.