अभी बार्सिलोना के साथ ही रह सकते हैं मेसी



स्टार फुटबॉलर लियोनन मेसी अभी एक साथ और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ बने रहने के लिए तैयार हैं। बार्सिलोना के साथ उनका करार इस सप्ताह खत्म हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में मेसी ने एक करार पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत क्लब के साथ उनका करार 2020-21 सत्र तक का है। उस समय एक बात यह रखी गई थी कि वो जून 2020 में क्लब छोड़ सकते हैं।

करार के मुताबिक उनकी अंतिम समयसीमा 30 मई थी हालांकि क्लब ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है। मेसी ने हाल में कहा था कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोरोनावायरस महामारी के बीच सत्र की शुरुआत होने के बाद टीम ला लिगा फुटबॉल में कितनी दूर तक जा सकती है। बार्सिलोना की टीम इस समस अंकतालिका में शीर्ष पर है।
Previous Post Next Post

.