अमेरिका में ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी



21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अमेरिका में ऑनलाइन आयोजित करने की  तैयारियां चल रही हैं। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने बताया कि इस बार के आयोजन की मुख्य थीम घर से योग है, क्योंकि कोरोनावायरस के कारण अमेरिका में जनजीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है।

योग गुरु बाबा रामदेव ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास और विभिन्न सामुदायिक संगठनों द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन योग समारोह में विभिन्न योग आसनों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। बहरहाल मुख्य समारोह वाशिंगटन डीसी में भारतीय राजदूत के आवास इंडिया हाउस में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

पिछले 5 वर्षों से वाशिंगटन डीसी में हजारों उत्साही योग करने वाले लोग 21 जून को ऐतिहासिक नेशनल स्मारक के खुले मैदान में इकट्ठा होते रहे हैं। लेकिन कोरोनावायरस के कारण लागू सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के कारण इस बार भारतीय दूतावास ने इस आयोजन को ऑनलाइन माध्यम से कराना निश्चित किया है।

संधू ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग को स्वास्थ्य और भलाई दोनों से जुड़ा हुआ मानते हैं। कोरोनावायरस महामारी के दौर में स्वस्थ जीवन के लिए योग और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। संधू ने एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका में योग बहुत लोकप्रिय है और करीब 36 मिलियन लोग इसमें हिस्सेदारी करते हैं।

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले भारतीय दूतावास के संस्कृति गुरु मोक्ष राज विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संगठनों के साथ मिलकर एक व्यापक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समन्वय कर रहे हैं। भारतीय दूतावास ने माय लाइफ माय योगा नामक एक ऑनलाइन ब्लॉगिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की है।
Previous Post Next Post

.