सकारात्मक सोच रखें, नकारात्मकता से किसी का लाभ नहीं :आर के सिन्हा



भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने कहा कि कोरोना के संकट काल में जनसंवाद भी उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक दूरी बनाये रखना । उन्होंने शनिवार को जारी अपने वक्तव्य में  कहा कि भाजपा के जन संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना जा रहे हैं । तैयारियां जोर - शोर से चल रही हैं लेकिन प्रदेश की मुख्य विरोधी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने उसी समय थाली पीटने का कार्यक्रम बनाया है ।

आरके सिन्हा ने कहा कि इस तरह के विधवा - विलाप का सकारात्मक राजनीति में कोई मतलब ही नहीं है । जिनकी विचारधारा की नींव नकारात्मकता पर होती है , वे सिर्फ नकारात्मक बातें ही सोचते हैं और नकारात्मक कार्यों में ही लगे रहते हैं । उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है। एक बार इनके जाल में फंस चुकी है । अब वह इनके झांसे में दोबारा आने वाली नहीं  । बिहार की जनता देश के साथ बराबरी की दौड़ लगाना चाहती है । नकारात्मकता करके फिर से पीछे जाने के मूड में कतई नहीं है ।
Previous Post Next Post

.