भारतीय महिला हॉकी टीम ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अभ्यास शुरु कर दिया है। हॉकी इंडिया ने अपने एक बयान में कहा, ‘बेंगलुरु स्थित साई के शिविर में पुरुष और महिला हॉकी संभावित खिलाड़ियों ने सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करके अभ्यास शुरु कर दिया है। साई ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों को इस बारे में जानकारी दी गई है और उन्हें दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया है।
अब टीम का लक्ष्य ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करना है। टीम की सदस्य और अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित वंदना कटारिया और मोनिका ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है और टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। वंदना ने कहा, ‘हम इस समय सही दिशा में आगे बढ रहे हैं। इस टीम में अच्छा संतुलन है और हमें लगातार आगे बढते रहना है।' उन्होंने कहा, ‘टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और मुझे भरोसा है कि हम ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।''
मोनिका ने साथ ही कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल को निखारने पर काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करें। सभी खिलाड़ी अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही हैं ओर किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।' उन्होंने कहा, ‘टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और तकनीकी तौर पर भी हम किसी से पीछे नहीं है। बस हमें ओलंपिक का इंतजार है।'