दीपिका चिखलिया ने शेयर किया 'रामायण' शूट के दौरान का दिलचस्प किस्सा

रामानंद सागर के 'रामायण' की सीता यानी दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इस बार दीपिका ने अपने फैंस के साथ धारावाहिक 'रामायण' के शूट के दौरान के एक सीन का दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।

दीपिका ने इस सीन की दो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में रामायण की सीता यानी स्वयं दीपिका चिखलिया, राम यानी अरुण गोविल और लक्षमण यानी सुनील लहरी तीनों एक विशाल पेड़ के नीचे खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में दीपिका ने लिखा-'इस सीन के पीछे एक कहानी छिपी है। हम सभी शूटिंग में व्यस्त थे। अपनी-अपनी लाइन दोहरा रहे थे। हर दिन की तरह ये दिन भी नॉर्मल ही था, लेकिन अचानक एक सीन के खत्म होने के बाद कैमरामैन अजीत नायक (सिनेमेटोग्राफी) हमारे पास आए और उस जगह को तुरंत खाली करने के लिए कहा। 

हम सभी पेड़ के नीचे खड़े थे और हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि हमें भागने के लिए क्यों कहा जा रहा है। उन्होंने सभी टेक्नीशियस को भी जगह खाली करने के लिए कहा। सागर साहब भी हैरान थे कि ये सब क्या हो रहा है। तभी उन्होंने एक बड़े से सांप की तरफ इशारा करते हुए दिखाया, जो पेड़ से लिपटा हुआ था। ये देख हम सभी तुरंत वहां से अपनी जान बचाने के भागे। बहुत सारी यादें...।'


इस साल लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर 'रामायण' का प्रसारण किया गया और इस धारावाहिक को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।  पहली बार 'रामायण' का प्रसारण 25 जनवरी, 1987 से लेकर 31 जुलाई, 1988 तक दूरदर्शन पर हुआ था। इस धारावाहिक के कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि लोग उन्हें भगवान मानकर पूजने लगे थे। इन दिनों इसका प्रसारण स्टार प्लस पर हो रहा है। 


वहीं इस धारावाहिक में सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका ने छोटे पर्दे के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मलयालम और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' में नजर आई थी और वह जल्द ही भारत की पहली महिला गवर्नर सरोजनी नायडू की बायोपिक 'सरोजनी' में नजर आयेंगी।
Previous Post Next Post

.