पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद को आगाह करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अकेले ही ग्यारह खिलाड़ियों के बराबर हैं। सकलैन ने कहा कि इसलिए विराट को ही पूरी भारतीय टीम की तरह समझना ठीक रहेगा। सकलेन पिछले साल विश्व कप तक इंग्लैंड टीम के स्पिन सलाहकार रहे थे। वहीं मोईन और रशीद दोनों ने भारतीय कप्तान को 6-6 बार आउट किया है। सकलैन ने एक इंस्टाग्राम लाइव पर कहा,‘ये एक नहीं, ग्यारह हैं। मैं उनसे यही कहता था कि विराट का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है। वह अपने आप में एक एकादश हैं.’
उन्होंने कहा ,‘साथ ही मैं उनसे यह भी कहता था कि दबाव आप पर नहीं, उन पर भी है। पूरी दुनिया विराट को देख रही है। वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन सही रणनीति, कल्पनाशक्ति और जुनून के साथ गेंदबाजी से आप भी पीछे नहीं रहेंगे।’ उन्होंने कहा,‘नंबर एक बल्लेबाज होने के कारण उसका अपना भी अहंकार होगा। यदि किसी गेंद पर रन नहीं बनता है तो इससे उसके अहम को ठेस पहुंचेगी और वह अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहेगा। ऐसे समय में ही उसे तय रणनीति के तहत आउट किया जा सकता है।’