सिर्फ लक्ष्मी माँ ही नहीं बल्कि गणेश जी भी बना सकते हैं धनवान, बस करना होगा ये छोटा सा काम

दोस्तों आज के जमाने में हर कोई अमीर बनने का सपना देखता हैं. आपके पास कितना भी पैसा क्यों ना आ जाए आपको वो हमेशा कम ही लगता हैं. इसके बाद यदि एक बार पैसा आ भी जाए तो मन में ये डर बना रहता हैं कि ये पैसा कहीं ख़त्म ना हो जाए, कोई चोरी ना कर ले वगैरह वगैरह. आप चाहे कितने भी आधुनिक विचारों के क्यों ना हो लेकिन एक बात तो तय हैं कि पैसा कमाने के लिए मेहनत के साथ साथ अच्छी किस्मत का होना भी जरूरी होता हैं. आप ने ऐसे कई लोग देखे होंगे जो दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी ज्यादा नहीं कमा पाते हैं वहीँ कुछ लोग बहुत कम मेहनत करते हैं लेकिन उनकी अच्छी किस्मत उन्हें मालामाल बना देती हैं.
ज्यादा पैसा कमाने और अपनी फूटी किस्मत को बुलंद करने के लिए ज्यादातर लोग लक्ष्मी जी की शरण में जाते हैं. लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता हैं जो आपको मालामाल बनाने में सक्षम होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मी माँ के अलावा एक भगवान और हैं जो आपके जीवन में धन की वर्षा कर सकते हैं. ये भगवान और कोई नहीं बल्कि हमारे गणेश जी हैं.
दरअसल गणेश जी अपने भक्त जनो का भाग्य चमकाने के लिए जाने जाते हैं. इन्हें प्रसन्न करने पर आपकी किस्मत कई गुना ज्यादा प्रबल हो जाती हैं. इसके बाद आप पैसा कमाने के लिए जो भी काम करते हैं वो चुटकी बजा के हो जाता हैं. यही वजह हैं कि जब दिवाली पर लक्ष्मी जी की पूजा की जाती हैं तो उनके पास गणेश जी भी विराजमान रहते हैं. इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ कैसे उपाय बताने जा रहे हैं जो पैसा कमाने के लिए आपकी किस्मत के दरवाजे खोल देंगे.

धनवान बनने के लिए गणेश जी के उपाय

उपाय #1. बुधवार के दिन अपनी तिजोरी में से 100 या इस से अधिक का नोट निकाल कर गणेश मंदिर में चढ़ाने के लिए ले जाए. इसके बाद इस नोट को मंदिर में गणेश जी के सामने अर्पित कर दे. बदले में वहां बैठे पुजारी से गणेश जी को पहले से चढ़ा एक फूल मांग ले. अब इस फूल को घर ले आए और तिजोरी में रख दे. ऐसा करने से ना सिर्फ आपकी तिजोरी में और धन आएगा बल्कि इसमें पहले से रखा धन भी ख़त्म नहीं होगा.
उपाय #2. बाजार से सफ़ेद सूत का एक धागा ले आए. अब इसे सिन्दूर में लपेट के नारंगी कर ले. इसके बाद गणेश मंदिर में जाकर गणेश जी की आराधना करे और इस धागे के दो टुकड़े समान भाग में कर ले. इस धागे का एक टुकड़ा वहीँ गणेश मंदिर में कहीं बाँध दे या रख दे. बाकी का बचा आधा धागा अपने साथ घर ले आए और इसे घर की तिजोरी या अन्य किसी स्थान पर बाँध दे. ऐसा करने से आपकी तिजोरी में रखा धन दिन दुगुनी और रात चोगुनी तरक्की करेगा. आप चाहे तो इस धागे को अपने हाथ पर भी बाँध सकते हैं यह आपकी किस्मत को हमेशा दस गुना प्रबल रखेगा.
Previous Post Next Post

.