ऐक्ट्रेस सारा अली खान काफी पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं। हाल ही में सारा अली खान की बुआ सोहा अली खान ने उनके बारे में बात की है। सोहा अली खान ने कहा कि 'मैं सारा अली खान को बड़े पर्दे पर देखती हूं तो बहुत गर्व होता है। सारा की खास बात यह है कि वह किसी और की तरह बनने की कोशिश नहीं करती और यही वजह है कि लोग सारा को इतना प्यार करते हैं। सारा की हिन्दी, उर्दू और इंग्लिश तीनों ही भाषा बहुत अच्छी है और इसी वजह से वह इतनी कॉन्फिडेंट रहती हैं।'
सोहा अली खान ने आगे कहा, 'मुझे सारा पर बहुत गर्व है और मैं बहुत खुश हूं कि उसकी फिल्मों की शुरुआत काफी अच्छी रही क्योंकि इससे आपकी आगे की जर्नी थोड़ी आसान हो जाती है। मुझे लगता है कि वह अपने लिए बेस्ट फिल्म चुनती है। सारा अपने परफॉर्मेंस और सक्सेस को लेकर सेट रहती है। और उसके खुद को संभालने के तरीके मुझे काफी पसंद हैं।' सोहा अली खान ने अपनी सारा अली खान की मां अमृता सिंह के बार में बात करते हुए कहा कि 'उनके साथ मेरा रिश्ता उतना करीबी नहीं है जितना होना था।
हालांकि, मेरा उनके साथ कोई विवाद या और कोई बात नहीं है।' बता दें कि पदौदी परिवार के बीच कुछ भी हो लेकिन सभी सदस्य एक दूसरे के साथ अक्सर नजर आते हैं। हाल ही में सारा अली खान ने अपनी बुआ की बेटी इनाया के साथ की पुरानी तस्वीर शेयर की। वहीं, करीना कपूर ने भी इनाया की दो तस्वीरें शेयर की थीं।