ये हैं दुनियां की सबसे महँगी गाय, कीमत जान पैरो तले जमीन खिसक जाएगी

गाय एक ऐसा जानवर हैं जिसे कई सालो से लोग अपने घरो और बाढ़ों में पालते आ रहे हैं. यदि हिन्दू धर्म की बात करे तो गाय को एक विशेष स्थान प्राप्त हैं. यहाँ गाय को पूजा जाता हैं और शुभ माना जाता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि इसके अन्दर 33 करोड़ देवी देवता वास करते हैं. कई पौराणिक कथाओं में भी गाय के महत्व को दर्शाया गया हैं. यदि कुछ देर के लिए गाय और धर्म को अलग भी कर दे तो भी गाय इंसानों के लिए महत्वपूर्ण जानवर कही जाएगी. इसका एक उदाहरण यही देखा जा सकता हैं कि गाय को दुनियां भर में सभी धम्र के लोगो के द्वारा पाला जाता हैं.
किसी भी गाय को पालने के पीछे सबसे बड़ी वजह गाय से मिलने वाला दूध और उससे बनने वाले डेरी उत्पाद हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि गाय का दूध अन्य पशुओं की तुलना में सबसे ज्यादा पोष्टिक होता हैं. सिर्फ दूध ही नहीं बल्कि गाय के मूत्र और गोबर के में भी कई सारे गुण उपस्थित रहते हैं. ऐसे में कुल मिलकर हम कह सकते हैं कि गाय को पालना हमेशा एक फायदे का सौदा होता हैं.
आमतौर पर डेरी का धंधा करने वाले लोग गाय को पालने का काम करते हैं. ये लोग अलग अलग नस्ल की गायों को खरीद कर लाते हैं और फिर उनका दूध निकालकर बाजार में बेचते हैं. गाय की नस्ल के आधार पर उसके दूध देने की क्षमता और दूध की क्वालिटी भी अलग अलग होती हैं. इसी बात पर उस गाय की कीमत भी तय होती हैं. जो गाय सबसे अधिक दूध देती हैं वो सबसे ज्यादा भाव में बिकती हैं. एक एवरेज निकला जाए तो बाजार में बिकने वाली गाय की कीमत कुछ हजार से लेकर ज्यादा से जायदा दो तीन लाख तक जा सकती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी गाय से मिलाने जा रहे हैं जिसकी कीमत हजार या लाख में नहीं बल्कि करोड़ो में हैं.
इनसे मिलिए. ये हैं मिस्सी.
मिस्सी नाम की ये गाय होल्स्टीन नस्ल की हैं. ये नस्ल दुनियां में गायों की सबसे ऊँची नस्ल मानी जाती हैं. इस नस्ल की गाय बाकी सभी नस्ल की गायो से सबसे ज्यादा दूध देती हैं. इनके दूध की क्वालिटी भी बाकी गायो की तुलने में कही ज्यादा अच्छी होती हैं. आपको जान आश्चर्य होगा कि होल्स्टीन नस्ल की एक गाय साल भर में 7655 लीटर दूध देने में सक्षम होती हैं. इनका वजन 600 से 800 किलो तक हो सकता हैं. आमतौर पर इस नस्ल की गाय आपको कुछ लाख रुपए खर्च करने पर मिल सकती हैं.
लेकिन मिस्सी की बात कुछ और हैं. इसकी कीमत पुरे 7 करोड़ रुपए हैं. मिस्सी के पूर्व मालिक के अनुसार ये दुनियां की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली गाय हैं. मिस्सी कनाडा की रहने वाली हैं. मिस्सी ने गायो की होने वाली कई सारी प्रतियोगिताएं जीती हैं और कई खिताब भी हासिल किए हैं. मिस्सी के पूर्व मालिक जब इसे बेच रहे थे तो इसकी नीलामी की गई थी. इस नीलामी में मिस्सी को खरीदने वाले व्यक्ति ने इसकी सबसे ऊँची कीमत 1.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 7 करोड़ रूपए लगाईं थी.
Previous Post Next Post

.