यहां व्हेल और डॉल्फिन के खून से रंग जाता है समुद्र, होती सामुहिक हत्या- See Pictures
दुनिया में हर तरह के लोग पाए जाते हैं, हालांकि यहां बात व्यवहार की नहीं खाने की हो रही है। तो हम सभी जानते हैं कि हम इंसान ऑमनीवॉरस हैं यानी कि हम पेड़- पौधे से बने प्रोडक्ट्स भी खाते हैं और साथ ही मांस भी। एक वक्त था जब पृथ्वी पर जहां एक तरफ शाकाहारी लोग हुआ करते थे तो एक तरफ उतने ही मांसाहारी भी। लेकिन बदलते वक्त के साथ ये देखने में आया है कि पिछले कुछ सालों से मांशाहारी लोगों में कुछ ज़्यादा ही बढ़ोत्तरी हुई जिसके कारण समुद्री जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा है।
यहां व्हेल और डॉल्फिन के खून से रंग जाता है समुद्र, होती सामुहिक हत्या- See Pictures
दरअसल, हाल ही में एंवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन ग्रुप ‘सी शेफर्ड’ ने समुद्री जीवों की सामुहिक हत्या का एक भयानक दृश्य दुनिया को दिखाया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि तरह से इन बेगुनाह जीवों को मारा जा रहा है। बता दें कि सी शेफर्ड के कुछ वॉलेंटियर्स ने खुद डेनमार्क के फैरो आईलैंड जाकर ये तस्वीरें खींची हैं और हाल ही में इन्हे रिलीज़ किया है।
यहां व्हेल और डॉल्फिन के खून से रंग जाता है समुद्र, होती सामुहिक हत्या- See Pictures
इन वॉलेंटियर्स के मुताबिक इस वर्ष करीब 1700 व्हेल्स और डॉल्फिन को बेरहमी से मारा जा चुका है। वॉलेंटियर्स ने बताया कि उनके आंखों के सामने ही 198 अटलांटिक डॉलफिन्स और 436 पायलट व्हेल्स को बड़ी ही बुरी तरह से मौत के घाट उतार दिया गया।
यहां व्हेल और डॉल्फिन के खून से रंग जाता है समुद्र, होती सामुहिक हत्या- See Pictures
उन्होंने बताया कि ये मछुआरे उन्हे मारने के लिए पहले तो उन्हे अपने शिप से बांध लेते हैं और उन्हे ज़िंदा ही पकड़कर समुद्र के किनारे ले आते हैं। किनारे पर लाते ही उनके पीठ में हुक डाल दिए जाते हैं ताकि उनके रीढ़ की हड्डी टूट जाए। बता दें कि ये तस्वीरें गर्मियों के मौसम में यानी की हंटिंग सीजन में ली गई थी।
यहां व्हेल और डॉल्फिन के खून से रंग जाता है समुद्र, होती सामुहिक हत्या- See Pictures
यहां व्हेल और डॉल्फिन के खून से रंग जाता है समुद्र, होती सामुहिक हत्या- See Pictures
यहां व्हेल और डॉल्फिन के खून से रंग जाता है समुद्र, होती सामुहिक हत्या- See Pictures
यहां व्हेल और डॉल्फिन के खून से रंग जाता है समुद्र, होती सामुहिक हत्या- See Pictures