मुक्केबाज मिकेला कोरोना संक्रमण के कारण लास वेगास मुकाबले से बाहर



अमेरिका की लाइटवेट मुक्केबाज और ओलंपियन मिकेला मेयर कोरोना संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पायी गयी हैं। ऐसे में अब मिकेला लॉकडाउन समाप्त होने के बाद शुरु हुए पहले मुक्केबाजी मुकाबले में भाग नहीं ले पायेंगी। यहा मुकाबला लॉस वेगास में होगा। मिकेला ने सोशल मीडिया पर कहा कि कोरोना वायरस के लिये उनका परीक्षण ‘पॉजीटिव’ आया है। उनका मंगलवार को एमजीएफ ग्रैंड गार्डन एरेना में हेलेन जोसेफ से मुकाबला होना था।

मिकेला ने पेशवर सर्किट पर अभी तक जो 12 मुकाबले खेले हैं उनमें सभी में उन्हें जीत मिली। इनमें से पांच मुकाबले उन्होंने नाकआउट में जीते हैं। इस मुक्केबाज ने कहा कि बदकिस्मती से वह परीक्षण में कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं। इस मुक्केबाज ने कहा कि ‘मेरी टीम के बाकी अन्य सदस्यों के परीक्षणों ‘नेगेटिव’ आाये है। साथ ही कहा कि मुक्केबाजी की बबाली की बहाली को लेकर मैं उत्साहित हूं पर अपने भाग नहीं ले पाने को लेकर दुखी भी हूं।
Previous Post Next Post

.