कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जानकारियां देने वाली सरकारी एप आरोग्य सेतु मई में भी दुनिया के शीर्ष 10 डाउनलोड किए गए मोबाइल एप में से एक बना रहा। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने ट्वीट किया कि आरोग्य सेतु एप पेश किये जाने के बाद मई में लगातार दूसरे महीने दुनिया भर में शीर्ष 10 डाउनलोड किए गए मोबाइल एप में से एक बना हुआ है।
भारत ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए प्रभावी ढंग से प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के मामले में दुनिया की अगुवाई की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की थी।