विश्व पर्यावरण दिवस पर कल्याणी फाउंडेशन की तरफ से वृक्षारोपण



विश्व पर्यावरण दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जानकीपुरम Sector-H में स्थित दशहरा मेला पार्क में कल्याणी फाउंडेशन की तरफ से वृक्षारोपण किया गया जिसमें उपस्थित हमारे पार्षद पिता राम भवन मिश्रा जी को तुलसी का गमला देकर के सम्मानित किया गया । 



 उन्होंने अपने वक्तव्य में एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान   होता है की व्याख्या की । साथ में स्वाति चटर्जी ने वृक्षों में कितनी ऑक्सीजन मिलती है इस पर चर्चा की । सुधा श्रीवास्तव जी ने वृक्ष लगाना आसान है परंतु उनका सेवा करना एक पुत्र के समान है ।


विमला त्रिवेदी ने चार लाइन में अपने शब्दों को प्रदर्शित किया की - अंतिम इच्छा है मेरी है कि देह समर्पित हो बिजली दाह घर द्वारा अंतिम संस्कार में, ताकि मेरे बाद एक बेटे और बेटी के साथ एक वृक्ष बचा रहे इस संसार में। इसी में दूसरी दो लाइन और समर्पित की गई जीवन का आधार है वृक्ष। 


धरती का श्रृंगार है वृक्ष प्राणवायु दे रहे हम सभी ऐसे जीवन का आधार है वृक्ष। साथ ही में माधुरी पांडे, शिवानी राय, मीनाक्षी,  नाज खान, मंजू सिंह, नीतू शुक्ला, संगीता सिंह , रिंकू यादव और कई लोगों ने मिलकर के इस पार्क में वृक्षारोपण किया
Previous Post Next Post

.