पुरातत्व विभाग व ऑर्कयोलिजिस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से हर दिन किसी न किसी जगह पर खुदाई की जाती है जिसमें जाहिर सी बात है कि कुछ न कुछ तो निकलता ही होगा लेकिन यदि कभी कुछ ऐसा निकल जाए जिसकी उन्होंने कभी कल्पना ही ना की हो तो? तो ज़रा सोचिए उनका क्या रिएक्शन होगा, दरअसल हाल ही में इजिप्ट के पुरातत्व विभाग का भी कुछ ऐसा ही रिएक्शन रहा होगा जब उन्हे खुदाई में कुछ ऐसा दिखा होगा जिसे उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।
जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में इजिप्ट के फायुम कस्बे में चल रही खुदाई के दौरान कुछ ऐसा निकला जिसे देख सभी हैरान थे। बता दें कि ऑर्कयोलॉजिस्ट टीम को वहां से एक हज़ारों साल पुराना एक ताबूत मिला जिसमें ग्रीक रोमन काल की एक ममी सही- सलामत अवस्था में मिली।
इजिप्ट में खुदाई के दौरान निकला कुछ ऐसा, देख वैज्ञानिक भी हुए हैरान
हालांकि, आज से पहले भी शोधकर्ताओं को बहुत सी ममियां मिली हैं लेकिन इस केस में हैरान कर देने वाले बात ये है कि हज़ारों साल पुरानी ये ममी अब तक बिल्कुल ठीक कैसे है। Instituion of oriental studies Russian academy के मुताबिक यह ममी बिल्कुल ठीक हालात में है और जिसे लेनिन के कपड़े में लिपेटकर रखा गया था, साथ ही उसका चेहरा भी नकाब से ढ़का हुआ था।
इजिप्ट में खुदाई के दौरान निकला कुछ ऐसा, देख वैज्ञानिक भी हुए हैरान
इजिप्ट मिनिस्ट्री की ओर से मोहम्मद अबदेल लतीफ ने बताया कि अब ममी को फिर से रिस्टोर किया जा रहा है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये ममी किसकी है। क्योंकि खुदाई से जो ताबूत बरामद हुआ उसमें मृत को लेकर किसी तरह कि कोई जानकारी नहीं थी।
इजिप्ट में खुदाई के दौरान निकला कुछ ऐसा, देख वैज्ञानिक भी हुए हैरान
वैसे अगर रिसर्चर्स की माने तो ये ममी ग्रीको-रोमन कल्चर का है, जब एलेक्ज़ेंडर इजिप्ट पर कब्जा कर चुका था। उस दौर तक यहां ममीफिकेशन जैसे कई ट्रेडिशन्स अपनाए जा चुके थे। वाज्ञानिकों ने बाताया कि साल 2014 में भी इस क्षेत्र के आस-पास ही 1700 के करीब ममीयां बरामद की गई थी। और उनके मुताबिक यदि 75 से अधिक गहराई की खुदाई की जाए तो लाखों की संख्या में ममी बरामद की जा सकती है।
इजिप्ट में खुदाई के दौरान निकला कुछ ऐसा, देख वैज्ञानिक भी हुए हैरान