जाने आखिर कैसे एक माचिस की डिब्बी ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

आज जो किस्सा हम आपको बताने वाले है, वो अपने आप में ही बेहद अजीब है, लेकिन एकदम सच है. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि यूपी के मुरादाबाद में एक सरकारी अधिकारी ने अपने ही सहकर्मी को एक प्रोफेशनल शिकायत पत्र लिखा. बता दे कि इसका विषय “उन्नीस तीलियों वाली माचिस की डिब्बी न लौटने की शिकायत” था. जी हां यक़ीनन इसका विषय पढ़ कर आपको भी हैरानी हो रही होगी, लेकिन क्या करे यहाँ कुछ भी हो सकता है. अब जाहिर सी बात है कि ये लेटर इतनी अजीब है कि जैसे ही इस लेटर को किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, वैसे ही ये आग की तरह चारो तरफ फ़ैल गया. बरहलाल इस लेटर को देखने के बाद केवल आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस के कुछ अधिकारियो ने भी अजीब अजीब से कमेंट किये.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लेटर को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में प्रदेश पावर कॉर्पोरशन लिमिटेड के एक अस्सिटेंट इंजीनियर ने अपने ही ऑफिस में काम करने वाले एक अस्सिटेंट को लिखा है. जी हां दरअसल ये लेटर तेईस जनवरी को लिखा गया था. इसके इलावा इस लेटर में एक माचिस की डिब्बी, जिसमे उन्नीस तीलियाँ थी, उसे न लौटने की शिकायत लिखी गई है. वैसे सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि जिसने यह लेटर लिखा है उसका नाम सुशील कुमार है और जिसको ये लेटर लिखा गया है, उसका नाम मोहित पंत है और उन्हें खुद इसकी जानकारी लोगो के फोन से हुई. जी हां लोगो ने उन्हें फोन करके बताया कि आपका ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर भी कर रहे है.
ऐसे में ये सब जानने के बाद मोहित ने सुशील कुमार को फोन किया और उसके बाद ये पता चला कि ये लेटर वास्तव में सही था या गलत था. हालांकि इन रोचक बातो का किस्सा यही खत्म नहीं होता, क्यूकि इस दौरान माचिस मांगने की वजह भी काफी अनोखी थी. दरअसल इस लेटर में सुशील कुमार ने लिखा था कि आज कल ऑफिस में बैठ कर देर रात तक काम करना पड़ता है. जिसके चलते यहाँ मच्छर काफी परेशान करते है. अब ऐसे में मार्टिन जलाने के लिए हमारे पास जो एक माचिस थी वो हमने तेईस जनवरी को आपको दे दी थी. मगर एक फरवरी होने के बाद भी आपने वो माचिस हमें नहीं लौटाई. इसलिए आपसे विनती है कि पत्र पढ़ने के बाद माचिस कब लौटाएंगे ये बता दीजिये.

इसके इलावा लेटर वायरल होने की सबसे बड़ी वजह, उस पर आ रहे ट्वीट है. जो उत्तर प्रदेश के ही कुछ पुलिस अधिकारियो ने मजे लेने के लिए किये है. अब जाहिर सी बात है कि जब कोई ऐसा फनी लेटर लिखेगा, तो जनता तो उसका मजा जरूर लेगी. यहाँ तक कि एक अधिकारी ने तो ये तक लिख दिया कि अगर माचिस न लौटाई तो हमें बता दीजियेगा, हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे. वही कुछ लोगो ने शिकायतकर्ता की हैंडराइटिंग की भी काफी तारीफ की. वैसे इस पत्र की कहानी भी उतनी ही अजीब है जितना कि ये पत्र अजीब है.
जी हां इसकी कहानी खुद सुशील कुमार ने बताई है. दरअसल इस बारे में सुशील कुमार का कहना है कि कुछ ही दिन पहले एक अनट्रेंड कंप्यूटर ऑपरेटर ने ऑफिस ज्वॉइन किया था. फिर जब उसने एक ऑफिशियल लेटर का फॉर्मेट माँगा तो उन्होंने मिसाल के तौर पर इस माचिस का किस्सा ही उसे ड्राफ्ट में लिख कर दे दिया. जी हां सुशील कुमार का कहना है कि उन्होंने ये लेटर कही पर भी पोस्ट नहीं किया है. इसलिए ऐसा लगता है कि इस लेटर को लिखने के दौरान ही किसी ने मोबाइल पर इसकी तस्वीर ले ली होगी. जिसके बाद उसने इसे पोस्ट किया और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
हालांकि माचिस की उन्नीस तीलियों की ये कहानी लोग सोशल मीडिया पर खूब मजे लेकर पढ़ रहे है. वही इन दोनों सरकारी कर्मचारियों की खूब फिरकी भी ली जा रही है.
Previous Post Next Post

.