अगले सप्ताह से फिर शुरु होंगे गोल्फ मुकाबले



कोरोना संक्रमण के कारण रुके पीजीए गोल्फ टूर अगले सप्ताह से फिर शुरु होंगे। पीजीए और कॉर्न फेरी टूर के तीन महीने में पहली बार आधिकारिक टूर्नामेंट आयोजित करने के साथ ही आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग भी शुरू हो जाएगी।पिछले तीन महीने से कोरोना वायरस महामारी के कारण अन्य खेलों की तरह ही गोल्फ मुकाबले भी बंद थे।

इस कारण 15 मार्च से ही इसकी रैंकिंग में कोई बदलाव भी नहीं हुआ है। वहीं यूरोपीय टूर 22 जुलाई तक शुरू नहीं होगा जिससे कुछ खिलाड़ी रैंकिंग अंक हासिल नहीं कर पाएंगे। आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग बोर्ड ने कहा कि अमेरिका के यूएसजीए और पीजीए टूर अपने क्वालीफाईंग मानदंडों में 15 मार्च की रैंकिंग को शामिल करने पर सहमत हो गये हैं। रोरी मैकलारॉय अभी विश्व के नंबर एक गोल्फर हैं।
Previous Post Next Post

.