
एक वक्त था जब दोस्ती करने से पहले ही दो लोग एक- दूसरे को लगभग जान जाया करते थे और फिर दोस्ती होती थी। और वहीं एक आज का वक्त है जब दोस्ती पहले ही हो जाया करती है और फिर इंसान का नाम और व्यवहार पता लगाया जाता है। बल्कि कई बार तो नाम भी गलत निकलता है और इंसान भी। लेकिन अब थमने वाला है ये इंटरनेट प्यार और दोस्ती, जबकि हम बहुत अच्छे से जानते हैं कि इन रिश्तों का अक्सर क्या नतीजा निकलता है।

अक्सर हम टीवी व अखबारों में ऐसे प्यार और दोस्ती के बारे में सुना करते हैं। लेकिन फिर भी हमारी आंखे नहीं खुलती और हम फिर उसी जाल में जा फंसते हैं। हाल ही में ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सुनने में आई है जिसमें 41 वर्षीय तामारा की दोस्ती इंटरनेट के ज़रिए अनातोली योजेको (45) से हो जाती है। कुछ दिनों बातचीत धीरे- धीरे प्यार में बदल जाती है।

फिर वो वक्त आता है जब अनातोली ने तामारा को अपने प्यार का वास्ता देकर डेट के लिए अपने होस्टल रुम में बुलाता है। जहां उन्होंने खाने की व कुछ ड्रिंक्स की व्यवस्था की थी। लेकिन खाना खाने के बाद मानो अनातोली का रुप ही बदल गया, वह खाते ही तामारा को मारने लगा।

इतना ही नहीं बल्कि पुलिस के मुताबिक उसने हैवानियत की हदें पार करते हुए हमारा के आंख, कान और होठों को अपने दांतों से काटने लगा। उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी बल्कि उसने तामारा के लगभग सभी प्राइवेट पार्ट्स को भी अपने दातों से काट डाला और साथ ही उसे जान से मारने की कोशिश भी की।

हालांकि, तामारा के ज़ोर- ज़ोर से चिल्लाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर घटना की खबर दी, लेकिन जब तक की पुलिस आती और तामारा को अस्पताल ले जाती वह दरिंदा उसे पूरी तरह से लहू- लुहान कर चुका था। तो वहीं पीड़िता के परिवार वालों ने अनातोली पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।