लॉकडाउन में देश में सबसे ज्यादा खेला गया पबजी



भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोगों ने ढेर सारा वक्त ऑनलाइन गेमिंग करते हुए बिताया है। घर में सेल्फ क्वारंटाइन रहते हुए यूजर्स ने पबजी, फ्रंटलाइन, माइनक्राफ्ट, क्लैश आफ क्लेंस, लैंग्वेज आफ लीजेंड्स, वर्ल्ड आफ वारक्राफ्ट जैसे गेम्स का जमकर लुत्फ उठाया। इन गेम्स के प्लेयर मई महीने में तेजी से बढ़े और इसका डेटा अभी एक स्टडी में शेयर किया गया है। डेटा के मुताबिक, करीब 22 लाख लोगों ने पिछले महीने पबजी खेला और यह भारत में सबसे पॉप्युलर गेम के तौर पर सामने आया है।
इसके बाद 8.2 लाख प्लेयर्स के साथ माइनक्राफ्ट और 7.5 लाख प्लेयर्स के साथ फोर्टनाइट टॉप तीन में शामिल हुआ। इसके अलावा करीब 1.5 लाख प्लेयर्स ने लीग ऑफ लीजेंड्स, 1.5 लाख ने ही काउंटर स्ट्राइक, 1.1 लाख ने वर्ल्ड ऑफ वारक्राफ्ट और 1.1 लाख ने ही क्लैश ऑफ क्लैन्स खेला।

लॉकडाउन में लाए गए कई तरह के गेमिंग टूर्नामेंट्स:
लॉकडाउन के दौरान इंडियन गेमर्स के लिए कई तरह के गेमिंग टूर्नामेंट्स भी लाए गए। जनवरी से अप्रैल के बीच गेमिंग टूर्नामेंट से जुड़े सर्च भी तेजी से बढ़े। यूजर्स ने इंटरनैशनल टूर्नामेंट, फोर्टनाइट वर्ल्ड कप, काउंटर-स्ट्राइक, पोकेमॉन वर्ल्ड चैंपियनशिप और लीग ऑफ लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे टर्म पहले के मुकाबले क्रम से 81 फीसदी, 22 फीसदी, 84 फीसदी, 255 फीसदी और 50 फीसदी तक ज्यादा सर्च किए।

गेमिंग कंसोल का भी हुआ ज्याद उपयोग:
लोग केवल अपने स्मार्टफोन्स पर ही गेमिंग नहीं कर रहे थे, बल्कि गेमिंग कंसोल भी पहले के मुकाबले ज्यादा इस्तेमाल किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निनटेंडो स्विच को सबसे ज्यादा 1.1 लाख लोगों ने अप्रैल में सर्च किया। इसके अलावा एक्स बाक्स वन और प्ले स्टेशन 4 को करीब 0.49 लाख लोगों ने ऑनलाइन सर्च किया। साथ ही मोबाइल प्रीमियर लैंग्वेज की सर्च में 406 फीसदी बढ़त रेकॉर्ड की गई।
Previous Post Next Post

.