लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है भाव



लॉकडाउन से अनलॉक के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है।

तेल कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के बाद राजधानी दिल्‍ली में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 71.86 रुपये से बढ़कर 72.46 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल की कीमत 69.99 रुपये से बढ़कर 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गई।

देश के अन्‍य महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 57 पैसे बढ़कर 74.46 रुपये और डीजल की कीमत 66.71 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 53 पैसा बढ़कर 76.60 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 69.25 रुपये हो गया है। इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 58 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 69.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.37 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले करीब 80 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक दिन पहले तेल कंपनियों ने 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतर पूरे देश में की थी। इस बढ़ोतरी की वजह अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी बताया जा रहा है। 
Previous Post Next Post

.