ऐश्वर्या और करीना से भी ज्यादा खूबसूरत है ये अफगानिस्तानी लड़की ,तस्वीरें देख नज़र नहीं हटा पाएंगे आप


अपने अक्सर लोगों के मुह्ह से सुना और आँखों से देखा भी होगा की सरहद पार की लड़कियों की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता है. आज हम आपको एक ऐसी ही अफगानिस्तानी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खूबसूरती की दीवानी पुरी दुनिया हो चुकी है और सब उसकी तारीफें कर रहे हैं. इनदिनों इस अफगानिस्तानी लड़की की खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर भी लोग खूब कर रहे हैं. आप देखे इस नायाब खूबसूरती की कुछ तस्वीरें जिसे देखने के बाद आप भी अगर इस लड़की के रूप के कायल होजाएं तो कोई बड़ी बात नहीं.
लोग इसे खूबसूरती की मल्लिका कह रहे हैं

आपको बता दें की हम जिस खुबसूरत अफगानिस्तानी लड़की की बात कर रहे हैं वो महज चौदह साल की लड़की नेदा वफ़ा है. यूँ तो अफगानिस्तान की सभी लड़कियां बेहद खुबसूरत होती हैं लेकिन जहाँ तक बात नेदा की है तो ये उन सभी से ज्यादा खुबसूरत हैं. इनदिनों नेदा की बेहद खुबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसके बाद से नेदा वफ़ा दुनिया की नजरों में आ चुकी हैं. कुछ लोग इन्हें खूबसूरती की मल्लिका कह रहे हैं तो कुछ इन्हें नूरे हयात के नाम से भी बुला रहे हैं. महज चौदह साल की उम्र में अपनी बेमिशाल हुस्न की वजह से दुनिया को अपने क़दमों में झुकाने का ज़ज्बा रखने वाली नेदा वफ़ा अफ्गानिस्ता की पहली ऐसी लड़की है जिसकी खूबसूरती के चर्चे लोग सोशल मीडिया पर सड़ेआम कर रहे हैं. आप इस लड़की की खूबसूरती का अंदाजा ऊपर दिए इस तस्वीर से ही लगा सकते हैं की आखिर क्यूँ लोग इसकी खूबसूरती पर मर मिटे हैं. नेदा वैसे तो अभी सिर्फ 14 साल की हैं लेकिन इतनी कम उम्र में ही इन्होनें काफी सुर्खियाँ बटोर ली है जिसकी आम लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं.
गायकी का भी हुनर रखती हैं निदा

आपको बता दें की नेदा गायकी में भी माहिर हैं और अफगानिस्तान के मशहूर गायकों में चौदह साल की निदा वफ़ा का भी नाम लोग लेते हैं. नेदा गायकी के अलावा अफगानिस्तानी फिल्मों में अदाकारी भी करती हैं और लोग इनकी खूबसूरती के साथ साथ इनकी गायकी और अदाकारी के भी कायल हैं. निदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपनी खुबसूरत तस्वीरें अपने फैन्स के लिए अपलोड करती हैं. आज इया चौदह साल की लड़की की खूबसूरती के चर्चे सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है. महज चौदह साल की होने के वजह निदा अपनी गायकी के साथ साथ अपने तालीम पर भी खूब ध्यान देती हैं और कभी अपना स्कूल मिस नहीं करती. निदा के माँ बाप की सुने तो वो निदा वफ़ा को अफगानिस्तान के मशहूर गायकों की लिस्ट में शुमार होते देखना चाहते हैं. उनकी इच्छा है की उनकी बेटी अफगानिस्तान का नाम पुरी दुनिया में रोशन करें और पाकिस्तान की मशहूर गायिका आविदा परवीन की तरह गायकी में अपना नाम करें और अफगानिस्तान की पहली महिला गायिका के तौर पर जानी जाएँ. बहरहाल हमारी भी यही दुआ है की जल्द जल्द से निदा वफ़ा अपनी तालीम पुरी कर अपने अम्मी अब्बू का सपना पूरा करें और सफल गायिका के तौर पर उन्हें पहचान मिलें.
Previous Post Next Post

.