हर कोई चाहता है की उसकी भी शादी हो जाए और जब भी कभी हो तो उसे बहुत ही अच्छी सी लड़की या लड़का मिले। हालांकि हर किसी की ये सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएँ यह संभव नहीं है। वैसे ज़्यादातर लोग जो भी समझदार होते है वो किसी ना किसी तरह अपनी वैवाहिक जीवन में आपसी समझौता कर अपनी आगे की जींगड़ी को काफी अच्छी बनाने की कोशिश करते है। देखा जाए तो सभी लोग शादी के बाद एक सफल जीवन की कामना करते हैं और वो हमेशा सोचते हैं कि उनका जीवन साथी हमेशा उनका और साथ में उनके परिवार का भी आदर करें, मगर कई बार स्थिति इसके विपरीत हो जाती है और इसका उल्टा हो जाता है। तब जा कर हमे यह महसूस होता है की आप अपने जीवनसाथी से खुश नहीं है। आपको यह भी बताते चलें की अगर आपकी उम्र शादी के लिए हो चली है तो आप इस खबर को जरूर पढ़ लें और जब भी किसी लड़की को देखने जा रहे हों तो यह तीन सवाल जरूर से पूछ लें अन्यथा आगे भविष्य में कहीं आपको पछताना भी पड़ सकता है।
सबसे पहले तो आपको बताना चाहेंगे की अगर आप शादी के लिए किसी लड़की को देखने जा रहे हैं तो सभी तरह की रस्म आदि को निभा लेने के बाद थोड़ा समय निकाल कर उससे कुछ सवाल जरूर पूछ लीजिएगा जिसमे सबसे पहला सवाल यह पूछे कि क्या इससे पहले उनका संबंध किसी और व्यक्ति से रहा है या अभी भी है। यदि आपको इसका जवाब हां में मिलता है तो बेहतर होगा की आप उस लड़की से रिश्ता ना जोड़ें। अगर आपने ऐसा देखा और सुना भी होगा की ज़्यादातर लड़कियां अपने घरवालों के दबाव में शादी करती है और शादी के बाद वो अपने इस नए रिश्ते से कभी खुश नहीं रहती जिसकी वजह से पति-पत्नी में तालमेल नहीं बैठता है और पूरी जिंदगी बस ऐसे ही गुजर जाती है।
इसके बाद आप उस लड़की से दूसरा सवाल यह पूछें की क्या वो आपसे शादी के बाद किसी तरह का कोई काम या जॉब करना चाहेंगी। यदि इसका जवाब हाँ में होता है और वो कहती है की हाँ वो करना चाहती है तो वह लीजिये की वो भी चाहती है की आपके परिवार की जिम्मेदारियां आपके साथ वह भी उठाना चाहती है। ऐसी पत्नी का आपको हमेशा आदर करना चाहिए और इनसे विवाह करने मे आपको किसी तरह को कोई संकोच नहीं करना चाहिए।
बात करें तीसरे सवाल की तो उससे यह पूछ लें की यदि भविष्य में कभी उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ जाए और आप उनकी आवश्यकताओं को पूरी नहीं कर पाएँ तो क्या ऐसी स्थिति में भी वो आपका साथ देंगी। जवाब में यदि वो इस बात को स्वतः ही स्वीकार कर लेती है तो समझ लीजिये की आपको आपके जीवन की सबसे सच्ची जीवनसाठी मिल गयी है। ऐसे स्त्री से विवाह करने के बाद आपके जीवन में खुशियां ही खुशियाँ होंगी और आपको यह भी बता दें की ऐसी लड़कियां बुरे वक्त में अपने जीवनसाथी का साथ कभी भी नहीं छोड़ती है और उनका हर कदम पर साथ भी देती है।