पाक विदेश कार्यालय में पांच लोग पाए गए कोरोना संक्रमित



पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने अपने एक बयान में कहा कि विदेश कार्यालय में दो अधिकारियों सहित पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। आइशा फारूकी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में इस कार्यालय में ये मामले सामने आये हैं।

आइशा फारूकी ने कहा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को एकांतवाश गृह  में रखा गया है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिये सभी ऐतिहात बरते जा रहे है। फारुखी ने यह भी बताया कि संक्रमित पांच लोगों में से दो अधिकारी और तीन कर्मचारी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अबतक एक प्रांतीय मंत्री सहित चार जन प्रतिनिधियों की मौत हो चुकी है। देश मे पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,960 नये मामले सामने आने के बाद मामले बढ़ कर 103,671 हो गये हैं।  इस वायरस से मरने वालों की संख्या अबतक 2,067 पहुंच चुकी है और 34,355 लोग अभी इलाज के बाद ठीक हो चुके है ।
Previous Post Next Post

.