नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए सहायतार्थ मुकाबला खेलेंगे एंडी मर्रे



विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मर्रे अपनी चोट से उबरने के बाद 23 जून को एक सहायतार्थ मुकाबले से कोर्ट पर वापसी करेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन उनके भाई जैमी मर्रे कर रहे है जिसका लक्ष्य ब्रिटेन की ‘नेशनल हेल्थ सर्विस'के लिए राहत कोष जमा करना है। इस टूर्नामेंट को खाली स्टेडियम में ही खेला जाएगा। और इसका आयोजन 23 से 28 जून तक लॉन टेनिस एसोसिएशन के रोहैम्पटन बेस में होगा। इसमें दो बार के विम्बलडन चैम्पियन मर्रे के अलावा ब्रिटेन के ही काइल एडमंड और डैन इवांस भी खेलेंगे।

इस टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार से आयोजकों का लक्ष्य इससे 1,22,000 डॉलर की रकम एकत्र करना है। कोरोना वायरस महामारी के कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए सत्र अभी स्थगित है और ऐसे में नवंबर में डेविस कप के बाद पहली बार स्टार खिलाड़ी मर्रे को टेनिस खेलते हुए देखने के लिए प्रशंसकों में भारी उत्साह है। जैमी ने कहा, ‘पिछले कुछ महीने सभी के लिए अविश्वसनीय रूप से बेहद कठिन रहे हैं और अब हमें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से एक बार फिर खेल की वापसी होगी।
Previous Post Next Post

.