बेगुनाह को मिली थी फांसी- सालों से इंसाफ के लिए कोर्ट में भटक रही आत्मा

इस बात में कोई दो राहे नहीं कि दुनिया में हम इंसानों के अलावा भी कुछ चीज़े मौजूद हैं, जिन्हे हम देख तो नहीं सकते मगर महूसस ज़रुर कर सकते हैं। जो दिन में तो कहीं नज़र नहीं आते हां मगर रात के अंधेरे में ज़रुर उनकी मौजूदगी मेहसूस होती है। अब तो शायद आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां किस बारे में बात कर रहे हैं, जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं- भूत-प्रेतों और आत्माओं की। कहा जाता है कि जिन लोगों कि आखरी इच्छा अधूरी रह जाती है या फिर जिनके साथ कुछ बहुत बुरा हुआ होता तो उनकी रुह को शांति नहीं मिल पाती और वे एक आत्मा के रुप में यहां से वहां भटकते रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कुछ आत्माएं तो हमेशा के लिए वहीं बस जाती है जहां उनके शरीर को खत्म किया गया था। अब उदाहरण के लिए आप दुनिया के सबसे भुतिया जगह ‘भानगढ़’ को ही देख लीजिए।
बेगुनाह को मिली थी फांसी- सालों से इंसाफ के लिए कोर्ट में भटक रही आत्मा- देखें Video
वैसे हम आपको बता दें कि ऐसी एक और जगह है जहां पर एक आत्मा सालों से भटक रही है औऱ इंसाफ मांग रही है। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये जगह कोई महल या फिर किसी का घर नहीं बल्कि UK का एक कोर्ट है।
बेगुनाह को मिली थी फांसी- सालों से इंसाफ के लिए कोर्ट में भटक रही आत्मा- देखें Video
वैसे तो आमतौर पर यहां सभी को इंसाफ दिया जाता है, जो बेगुनाह होते हैं उन्हे रिहाई मिलती है और जो गुनेगार साबित होता है उसे सज़ा। मगर कभी जाने-अंजाने यदि किसी बेगुनाह को मौत की सजा मिल जाए तो? तो क्या होगा वो इतनी आसानी से नहीं कहा जा सकता मगर 19वीं सदी के यूके में स्थित इस कोर्ट में क्या हो रहा है वो हम आपको ज़रुर बता सकते हैं।
बता दें कि जानकारी के मुताबिक यूके में स्थित एक कोर्ट में सालों से प्रेतआत्मा भटक रही है। कहा जाता है कि वह प्रेतआत्मा एक बेगुनाह महिला की है जिसे फांसी दे दी गई थी। और शायद इसीलिए आज तक वह महिला अपने इंसाफ के लिए यहां भटक रही है। हालांकि, ग्रेटर मेनचेस्टर की उस बिल्डिंग में अब पब चलता है मगर बिल्डिंग के उस हिस्से को आज भी बन्द रखा जाता है।
बेगुनाह को मिली थी फांसी- सालों से इंसाफ के लिए कोर्ट में भटक रही आत्मा- देखें Video
दरअसल, लोगों को इस बात का तब पता चला जब ‘Sean Reynolds’ नामक एक घोस्ट हंटर ने वहां जाकर उस प्रेतआत्मा से बात की और साथ ही वीडियो भी रिकॉर्ड किया। हैरानी तो तब हुए जब उस आत्मा ने खुद अपने निर्दोष होने की बात कही- उसका कहना था
Previous Post Next Post

.