स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल कोरोना महामारी के कारण आजकल अपने ही घर में अभ्यास में लगे हुए हैं। नडाल ने कहा कि अभी अमेरिकी ओपन होने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझसे आज इसका जवाब चाहते हों तो यह नहीं होगा।' उन्होंने कहा, ‘अगले दो महीने में क्या होगा, मैं नहीं जानता। तब मेरा जवाब हां भी हो सकता है लेकिन हमें तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि हमारे पास वायरस और न्यूयार्क की दो महीने बाद की स्थिति को लेकर अधिक स्पष्ट जानकारी नहीं होती है।
नडाल ने कहा, ‘निश्चित तौर पर न्यूयार्क उन स्थानों में शामिल है जहां वायरस का अधिक प्रकोप रहा है। इसलिए देखते हैं।' वहीं अमेरिकी ओपन के बारे में एक सप्ताह के अंदर फैसला लिये जाने की संभावना है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट का मुख्य ड्रा 31 अगस्त से न्यूयार्क में शुरू होगा।