
कहते हैं की शादी के वक़्त पति पत्नी एक दुसरे को वचन देते हैं की वो जिंदगी की हर मुश्किल घड़ी में एक दुसरे का साथ देंगे और किसी भी हालात में कभी भी एक दुसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पति ने पत्नी को लकवा मारते ही उसे अकेला छोड़ दिया और शादी जैसे पवित्र रिश्ते की सभी डोर तोड़ दी.आईये आपको बताते हैं की आखिर क्या है ये पूरा मामला.
चौदह साल के रिश्ते के बाद जिंदगी के नाजुक मोड़ पर पति ने छोड़ दिया साथ
आपको बता दें की ये घटना इंग्लैंड के योर्कशायर की रहने वाली एक महिला के सात हुआ है. बता दें की केली अपने हस्बैंड रिचर्ड और चार बच्चों के साथ ख़ुशी ख़ुशी अपनी जिंदगी गुजार रही थी. लेकिन एक दिन केली की खुशियों को किसी की नजर लग गयी और स्पाइनल स्ट्रोक होने की वजह से कमर के नीचे लकवा मार गया. केली और रिचर्ड की शादी को चौदह साल बीते गये थे लेकिन इसके वाबजूद भी जब केली के डॉक्टर्स ने उन्हें बताया की वो कभी दोबारा चल नहीं पाएंगी तो रिचर्ड ने एक झटके में चौदह साल की अपनी शादी को तोड़ दिया और एक पल में केली को डाइवोर्स दे दिया. केली ने कहा की उन्हें इस बात का दुःख नहीं है की अब वो कभी दोबारा चल नहीं पाएंगी बल्कि दुःख तो इस बात का है की जिंदगी के ऐसे मोड़ पर उसके पति रिचर्ड उसे छोड़ कर चले गए. केली ने बताया की वो उनकी जिंदगी अक एक ऐसा वक़्त था जब वो जिन्दा नहीं रहना चाहती थी लेकिन फिर उसे अपने बच्चों का ख्याल आया और उसने डॉक्टर्स को कंसल्ट किया. एक पैरलासिस एक्सपर्ट डॉक्टर टीम ने केली को बताया उन्हें खुद को फिर से चलता फिरता बनाने के लिए कम से कम छह महीने से साल भर का समय लगेगा. इसके बाद केली ने अपना ट्रीटमेंट स्टार्ट करवाया.
जिंदगी में आई फिर से ख़ुशी
बता दें की अपने बच्चों की खातिर केली ने जल्द से वापिस ठीक होने की ठानी और इसलिए उसने एक पर्सनल ट्रेनर हायर कर लिया. कीथ के रूप में केली को एक पर्सनल ट्रेनर मिल गया और साथ ही उसकी जिंदगी से खुशियों ने जो रुख मोड़ लिया था वो भी वापिस आगया. बता दें की कीथ पहले एक रग्बी प्लेयर थे लेकिन बाद में वो एक ट्रेनर बन गए. केली को चलने की ट्रेनिंग देने के दौरान कीथ और केली को आपस में प्यार होगया और केली की जिंदगी फिर से गुलजार होगयी. कीथ ने केवल केली को उसका खोया कॉन्फिडेंस वापिस लाने में मदद की बल्कि उसकी जिन्दगी को खुशियों से भर दिया. बता दें की कीथ मेसन और केली पिछले एक साल से रिलेशनशिप में हैं और कीथ को उनके बच्चे भी काफी पसंद करने लगे हैं. सबसे ज्यादा ख़ुशी की बात ये है की कीथ के प्यार और केयर की वजह से अब केली बिल्कुल स्वस्थ्य और पहले की तरह चलने लगी है. कीथ की वजह से केली अब अपनी जिंदगी में बीते हुए दुखों को भूलकर नयी शुरुवात करने जा रहे हैं.