वैसे आपने सड़को पर कई बार नेताओं व मंत्रियों के साथ पुलिस फोर्स को जाते हुए देखा होगा। लेकिन वहीं भारत एक ऐसा मुल्क है जहां आए दिन कुछ न कुछ अजीबों गरीब चीजें देखने को मिल जाती है। वो भी कुछ ऐसी चीजें जिसे देखकर आप यकीनन यही कहेंगे कि ये सिर्फ भारत में ही हो सकता है। जी हां कुछ ऐसा ही देखने को मिला इस बार भी। आपने वीआईपी के साथ पुलिस फोर्स को चलते जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी आम सी बच्ची के साथ पुलिस फोर्स को चलते देखा है?
हैरान हो गए न कि ये कैसा सवाल है आप सोच रहे होंगे कि भला आम बच्ची के साथ पुलिस फोर्स क्यों रहेगी तो आपको बता दें कि आज जो नजारा देखने को मिला वो ऐसा ही था। जी हां जिस मुल्क में नेता लोग अपने साथ पुलिस फ़ोर्स को लेकर बड़ी शान से चलते हैं वहीं उसकी मुल्क में उन्हें एक्स वाय और जेड लेवल तक की सिक्यूरिटी मिल भी जाती है लेकिन आम आदमी को इस तरह की किसी भी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं होती है।
आज यूपी के वाराणसी जिले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख सब दंग रह गए जी हां दरअसल यहां एक एक स्कूल में दो बच्चियां मानवी और सुमन पढ़ती है जिनके साथ पुलिस फोर्स चलती है। दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में 23 नवम्बर को जब ये दो बच्चयिां घर जा रही थी तो कुछ लोग थे जो अचानक से उनके पास आये और उन्हें सुनसान जगह पर ले जाने की कोशिश करने लगे ऐसे में आप समझ सकते हैं कि उनका इरादा क्या होगा लेकिन वो नाकाम रहे।
ऐसे में वो लोग उसके भाई के पास गये और उन्होंने उसे अपनी बहनों को उनके हवाले कर देने को कहा जब उसके भाई ने बात नहीं मानी तो वो उसके साथ बदतमीजी और मारपीट पर उतर आए जिसके बाद कुछ मिनट की मशक्कत के बाद वो लोग भागकर के घर चले गये लेकिन लडकियों ने अगले दिन से स्कूल ही जाने से मना कर दिया और घर पर तो काफी वक्त तक कुछ बताने से भी परहेज ही किया लेकिन बाद में घर वालों ने सब कुछ पता कर लिया जिसे जानने के बाद सबके होश ही उड़ गये।
फिर क्या था उन्होंने तुरंत इस मामले को पुलिस के पास लेकर गए तभी पुलिस ने इन दोनों ही बच्चियों की सुरक्षा के लिए फेंटम टीम के जवान लगा दिए। और अब ये दोनों जवान जब भी बच्चियां स्कूल जाती है और स्कूल से आती है तो उन्हें सुरक्षा देते है। वहीं उन अपराधियों की भी तलाश की जा रही है।
इस तरीके से बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थें। वैसे अब ये बच्चियां रोज निडर होकर स्कूल जाती और अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही है। वैसे इस तरह से खुलेआम अपराध करने वाले अपराधियों से घिन्न आती है जो मासूम बच्चियों को भी अपना शिकार बनाना चाहते हैं जिन्हें न प्रसाशन का डर है न ही कानून का।