जंगल के बीच जिसे झोपडी समझ रहा था रेंजर, जब अंदर झाँक कर देखा तो उड़ गए होश


आज हम आपको जो खबर बताने वाले है, वो वास्तव में हैरान कर देने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये खबर कैलिफोर्निया से सामने आयी है. जी हां दरअसल आज कल कैलिफोर्निया में एक झोपडी लोगो के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. गौरतलब है कि अर्काटा के जंगल में लोगो को एक झोपडी दिखाई दी. हालांकि यहाँ रहने वालो को इस झोपडी की सच्चाई के बारे में नहीं पता था. मगर जब यहाँ का रेंजर इस झोपडी के अंदर गया तो उसे इस झोपडी में कुछ ऐसी चीजे मिली, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.
गौरतलब है कि कई सालो तक जंगल में काम करने वाला रेंजर मार्क आंद्रे एक दिन काटे जाने वाले पेड़ो पर निशान लगाने के लिए जंगल के अंदर गया. जहाँ अचानक उसकी नजर एक झोपडी पर पड़ गई. बता दे कि इस झोपडी को देख कर मार्क हैरान रह गया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बारे में मार्क का कहना है कि वो इस झोपडी को देख कर इसलिए हैरान हो गया, क्यूकि अभी कुछ ही दिन पहले वो इस इलाके में आया था और तब यहाँ कोई झोपडी नहीं थी. ऐसे में उसे इस बात की हैरानी थी कि इतने कम समय में किसने यहाँ झोपडी बना कर तैयार कर दी. फिर जब उसने झोपडी के अंदर जाकर देखा तो उसके होश ही उड़ गए.
जी हां दरअसल जब रेंजर ने अंदर देखा तो पता चला कि उस झोपडी में घर की तरह ही रहने की हर सुविधा मौजूद थी. जिसके चलते रेंजर ये सोचने लगा कि आखिर इतनी खौफनाक जगह पर कोई क्यों रहना चाहता है? इसके इलावा जब झोपडी की अंदर तक छानबीन की गई, तो पता चला कि यहाँ महीनो तक रहने के लिए घर का पूरा सामान, जिसमे खाना भी शामिल था, सब मौजूद है. इसके इलावा रेंजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि उसे ऐसा लग रहा था जैसे इस झोपडी में कोई बेहद परेशान या सनकी आदमी रहता था, जिसने अपना ही कॉफ़ी टेबल बड़े अजीब तरीके से गोद रखा था. इसके साथ ही उस शख्स ने घर में रोज किये जाने वाले कामो की एक लिस्ट भी बना रखी थी, जिसमे घर की रिपेयरिंग का काम भी शामिल था.
आपको जान कर ताज्जुब होगा कि बाहर से एक झोपडी की तरह दिखने वाला ये घर वास्तव में एक कंक्रीट बेस पर बनाया गया था. यहाँ तक कि इसकी दीवारे भी बड़ी मजबूत लकड़ी से बनाई गई थी. मगर इतने बड़े जंगल के बीच भी इस घर को कुछ इस तरह से बनाया गया था, कि ये चाह कर भी किसी को नजर न आये. गौरतलब है कि रेंजर ने इस झोपडी से जाने से पहले यहाँ एक नोटिस छोड़ दिया.
जी हां उस नोटिस में लिखा था, कि जिसने भी ये झोपडी बनाई है, वो जल्द से जल्द इसे छोड़ कर चला जाए, क्यूकि पब्लिक प्रॉपर्टी पर इस तरह से कैम्पिंग करना वास्तव में गैर क़ानूनी है. इसके इलावा उस शख्स को जंगल से घर हटाने की बात भी कही गई है. आपको जान कर हैरानी होगी कि कुछ दिन बाद जब रेंजर वहां अपनी टीम के साथ पहुंचे, तो वहां घर को न देख कर हैरान रह गए. इसके इलावा रेंजर ने कहा कि घर को इतने साफ़ तरीके से हटाया गया था कि कोई कह भी नहीं सकता था कि यहाँ पहले एक घर था. यानि उस शख्स ने वहां एक कील तक नहीं छोड़ी थी.
बरहलाल हम तो रेंजर से सिर्फ यही कहना चाहेंगे, कि आप जितना इस घटना के बारे में सोचेंगे उतना ही उलझते जायेंगे.
Previous Post Next Post

.