कामदेव के इस मंत्र से किसी भी लड़की को कर सकते हैं अपनी ओर आकर्षित

आज की तारीख में हर कोई चाहता हैं कि उसकी जिंदगी में उस ख़ास शख्स की एंट्री हो जिसे वो दिल से अपना मानता हैं. लेकिन कई बार आप किसी से प्यार तो करते हो लेकिन सामने वाला व्यक्ति आप में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं लेता हैं. कुछ लोगो को ये शिकायत भी होती हैं कि उनके लाख कोशिश करने के बाद भी वो हमेशा सिंगल ही रहते हैं. इन लोगो का कहना होता हैं कि जब भी वो किसी से बात या दोस्ती करते हैं तो कोई उनकी और आकर्षित नहीं होता हैं. इन लोगो को कोई भी अपना बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड नहीं बनाना चाहता हैं.
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे जिसके चलते आप किसी को भी अपने वश में कर उसे अपनी ओर आकर्षित कर सकते हो. इस उपाय के जरिए आपको अपना मनपसंद प्यार मिल जाएगा.
जैसा कि आप सभी जानते हैं हिन्दू धर्म में सभी देवी देवताओं का अलग अलग रोल होता हैं. उदाहरण के लिए जब हमें धन की चाह होती हैं तो हम लक्ष्मी माँ को याद करते हैं, जब बुद्धि और अच्छा भाग्य चाहिए होता हैं तो गणेश जी की आराधना की जाती हैं, वर्षा के लिए इंद्रा देव को याद किया जाता हैं ठीक ऐसे ही प्रेम के लिए कामदेव की आरधना होती हैं.
कामदेव के आशीर्वाद से हमारे प्रेम और दाम्पत्य जीवन में सुख शान्ति बनी रहती हैं. यदि आपको कोई मनचाहा जीवनसाथी चाहिए हो या फिर आप अपने शादीशुदा जिन्दगी में फिर से मिठास लाना चाहते हो इन सभी काम में कामदेव आपकी मदद कर सकते हैं. जो व्यक्ति कामदेव के विशेष मंत्र की आराधना करता हैं उसके जीवन में प्रेम और आकर्षण सदैव बना रहता हैं. आज हम कामदेव के इसी ख़ास मंत्र के बारे में आपको बताएंगे.

इस मंत्र से लोग होंगे आपकी ओर आकर्षित

‘ऊँ कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्’
इस मंत्र का उच्चारण आपको 108 बार करना होगा. ये आपको लगातार 21 दिनों तक करना हैं. इस मंत्र को समाप्त करने के बाद आपको उस व्यक्ति का नाम लेना हैं जिसे आप अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं.

सुखी दांपत्य जीवन के लिए

“ऊं कं कं ज्ञं ज्ञ: मम…वश्य कुरु कुरु स्वाहा”
इस मंत्र को देवी रति का मंत्र कहा जाता हैं. इस मंत्र का 21 दिनों तक रोज 108 बार जाप करने से वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहती हैं. साथ ही जिन लोगो का लड़ाई झगड़ा चल रहा हैं या तलाक की स्थिति बन रही हैं उन्हें भी इस मंत्र के जाप से लाभ मिलता हैं और वो दोनों फिर से एक हो जाते हैं.
Previous Post Next Post

.