दिग्गज निर्देशक बासु चटर्जी के निधन पर लता मंगेशकर, बिग बी सहित कई हस्तियों ने जताया शोक



दिग्गज निर्देशक बासु चटर्जी का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। मुम्बई के सांताक्रूज स्थित अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली। सांताक्रूज के शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार हुआ। मध्यवर्गीय को लेकर फिल्में बनाना बासु दा की सबसे बड़ी खासियतों में से एक थी। बॉलीवुड हस्तियों ने बासु चटर्जी के निधन पर सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया-'बासु चटर्जी के निधन पर मेरी सांत्वनाएं और सहानुभूति। एक शांत, मृदुभाषी, सज्जन व्यक्ति। उनकी फिल्मों में मध्यवर्गीय भारत की झलक मिलती थी। उनके साथ मैंने 'मंजिल' में काम किया था। बहुत दुख हो रहा है, इस माहौल में उनका गाना रिमझिम गिरे सावन याद आता है।'

लता मंगेशकर ट्विटर पर लिखा-'मुझे अभी पता चला, छोटी सी बात, बातों बातों में, रजनीगंधा ऐसी बेहतरीन फिल्मों के प्रतिभाशाली निर्देशक बासु चटर्जी अब हमारे बीच नहीं रहे। ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने उनके साथ बहुत काम किया था। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।'

फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा-'मैं बहुत ही दुख के साथ आपको बताना चाहता हूं कि दिग्गज फिल्ममेकर बासु चटर्जी जी हमारे बीच नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार आज 2 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट में हुआ। यह इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। आपकी याद आएगी सर। बासु चटर्जी आपकी आत्मा को शांति मिले।'

अनिल कपूर ने बासु चटर्जी के साथ फिल्म 'चमेली की शादी' में काम किया था। उन्होंने ने लिखा-'एक निर्देशक जो समय से हमेशा आगे थे। बसु चटर्जी को वास्तव में याद किया जाएगा। वह एक सहज प्रतिभा और अद्भुत इंसान थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा-'बासु दा आपकी बहुत याद आएगी। आपकी सादगी आपके सिनेमा में दिखती थी। ओम शांति।'

निर्देशक शूजित सरकार ने ट्विटर पर लिखा-'सहायक निदेशक के रूप में मेरी पहली नौकरी बासु चटर्जी के साथ सीआर पार्क, नई दिल्ली में एक बंगाली टीवी धारावाहिक की शूटिंग के लिए थी। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा कि चटर्जी अपने पीछे सिनेमा की महान विरासत छोड़ गए हैं।

निर्देशक और पटकथा लेखक बासु चटर्जी के निधन पर अभिनेता आमिर खान, निर्माता-निर्देशक सुभाष घई, निर्देशक सुजॉय घोष, अभिनेता रितेश देशमुख, अभिनेत्री शबाना आजमी, यामी गौतम व अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी शोक जताया है। बासु चटर्जी ने 70 व 80 के दशक में हिंदी सिनेमा के आयामों को बदल दिया और अपनी फिल्मों में मध्यवर्गीय प्रेम कहानियों को दिखाया था। उनकी बेहतरीन फिल्मों में छोटी सी बात, रजनीगंधा, उस पार, चितचोर, पिया का घर, खट्टा मीठा, बातों बातों में, मंजिल एक रुका हुआ फैसला और चमेली की शादी आदि फिल्में शामिल हैं। बासु चटर्जी के परिवार में उनकी बेटियां सोनाली भट्टाचार्य और रूपाली गुहा हैं।
Previous Post Next Post

.