
ये पूछना एक बेवकूफी होगी कि जब किसी की मौत होती है तो उसके परिवार वालों की क्या दशा होती है, उन पर क्या गुज़रती है। हमें ये बताने की ज़रुरत नहीं कि उस घर में महीनों तक मातम पसरा पड़ा होता है और अगर कोई आवाज़ आती हैं तो सिर्फ रोने और चिल्लाने की। लेकिन हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां कुछ लड़कियां अपने पिता की मौत पर नाचती- झूमती नज़र आ रही हैं।

जी हां, दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 4 बेटियां अपने पिता की मौत पर रोते- बिलखते नहीं बल्कि खुशियां मनाते नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में आप साफ- साफ देख सकते हैं कि इन बेटियों ने अपने पिता की अंतिम यात्रा के लिए बड़ी ही ज़ोरो- शोरो से तैयारी की है। इतना ही नहीं बल्कि वे बैंड- बाजे के साथ नाचते- जाते भी नज़र आ रही हैं।

ये अनोखी शव यात्रा से जिस भी गली- मुहल्ले से निकली, अपने पिता की मौत पर नाचती इन बेटियों को देख सभी हैरान थे कि आखिर ये मौत पर खुशियां क्यों मना रही हैं। तो हम आपको बता दें कि दरअसल, ये अंतिम यात्रा थी दिल्ली में एक पान की दुकान से शुरुआत करने वाले जाने- माने उद्दयोग पति व नोएडा एंटरप्रनोर्स के पूर्व अध्यक्ष हरी भाई लालवानी की।
बता दें कि 9 नवंबर को ब्रेन स्टॉक के कारण हरी भाई की मौत हो गई, जिसके बाद उनकी बेटियों ने इस तरह की अनोखी शव यात्रा निकालने का फैसला किया। हालांकि, उनका ये फैसला खुद का नहीं, बल्कि उनके पिता हरी भाई लालवानी की अंतिम इच्छा थी।
बातचीत के दौरान लालवानी की बड़ी बेटी अनिता ने बताया कि ‘उनके पापा कि अंतिम इच्छा थी कि जिस तरह से इंसान जब दुनिया में आता है और उसका स्वागत बड़े ही धूम- धाम से किया जाता है। बिल्कुल वैसे ही इंसान की अंतिम यात्रा भी होनी चाहिए।’ उनके मुताबिक ‘पापा का मानना था कि शायद मौत ज़िंदगी से भी सुंदर होगी। और उसी मौत से मिलने के लिए उनका अंतिम सफर भी खूबसूरत और खुशियों से भरा होना चाहिए।’

अनिता ने आगे ये बताया कि ‘उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया उनके बारे में क्या सोचती है, लेकिन उनके लिए उनके पापा की खुशी से बढ़कर और कोई चीज़ नहीं है।’