ब्रेक का कैसा प्रभाव पड़ेगा कह नहीं सकते : बुमराह



टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास का अवसर नहीं मिल रहा है। वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले बुमराह ने कहा कि अभी उन्हें अंदाजा नहीं है कि कोरोना महामारी के कारण ब्रेक के बाद जब वह वापसी के लिए अभ्यास करेंगे तो उनके शरीर पर कैसा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सप्ताह में लगभग छह दिन अभ्यास कर रहा हूं लेकिन मैंने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है।

इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं ब्रेक के बाद पहली बार गेंदबाजी करूंगा तो शरीर पर इसका कैसा असर पड़ेगा।’’ वहीं बुमराह ने श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की भी जमकर सराहना करते हुए कहा कि वह यॉर्कर गेंदबाजी करने में अभी विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। श्रीलंका के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक यॉर्कर गेंदें फेंकने में महारत हासिल की है। बुमराह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मलिंगा दुनिया में यॉर्कर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उन्होंने इतने लंबे समय तक इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया है।’’ उनसे हमें सीखने को काफी कुछ मिलेगा।
Previous Post Next Post

.