अंकिता की तस्‍वीरों पर फैंस लगा रहे कायस



ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। मगर, उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनकी सगाई करने की अटकलें लगा रहे हैं। दरअसल, अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ अक्सर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके हाथ में एक खूबसूरत अंगूठी पर लोगों की नजर पड़ गई। इसके बाद फैंस ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि लॉकडाउन के बीच ऐक्ट्रेस ने गुपचुप सगाई कर ली।

दरअसल, अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि 'अभी तो बहुत काम करना है, शादी से पहले मैं काफी कुछ हासिल करना चाहती हूं। मैं शादी करूंगी लेकिन मैं एक फिल्म करना चाहती हूं जोकि सिर्फ मेरी हो, मैं उसमें लीड हीरोइन रहूं। मैं चाहती हूं कि इस चीज के लिए लोग मुझे याद करें। शादी करने से पहले मैंने कुछ चीजें सोच रखी है अपने लिए। मैं टैलेंटेड हूं और मेहनती हूं और मुझे पता है कि मेरा ये सपना भी पूरा होगा।'

बता दें कि अंकिता लोखंडे विकी जैन से पहले ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं और काफी समय तक उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रही थीं। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। वहीं, वर्कफ्रंट पर अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। वह आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं।
Previous Post Next Post

.