कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसी) ने टीम के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम और अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। बीसीबी ने कहा कि अभी मीरपुर स्टेडियम को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त नहीं किया गया है, ऐसे में खिलाड़ियों को अभ्यास की अनुमति नहीं दी जा सकती है। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा ,‘‘ मुशफिकुर ने हमसे संपर्क किया था।
वह अभ्यास शुरू करना चाहता था लेकिन हमने उससे कहा कि अभी सुरक्षित समय नहीं है। सभी खिलाड़ी अभी घर पर ही अभ्यास करें। यह सही है कि अभ्यास अहम है पर खिलाड़ियों की सुरक्षा भी सबसे ज्यादा जरुरी है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ और खिलाड़ी अभ्यास शुरू करना चाहते थे पर हमारा संदेश सबके लिये समान है। हम अपने स्टेडियमों को अभी संक्रमण मुक्त कर रहे हैं और यह काम पूरा नहीं हुआ है।’’ ऐसे में लापरवाही और जल्दबाजी नहीं कर सकते है। साथ ही कहा कि क्रिकेट की वापसी कब होगी यह अभी नहीं कहा जा सकता है।