वैसे तो दुनिया में बहुत से अमीर लोग मिलेंगे, लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं उन अमीर लोगों की जो कि सबसे ज़्यादा अमीर हैं यानि कि दुनिया के टॉप 10 लिस्ट में आते हैं। वैसे क्या आप ये जानते हैं कि एक बिजनस शुरु करने के लिए व्यक्ति के पास कौन- कौनसी चीज़ होनी चाहिए। अब ज़ाहिर सी बात है कि कोई भी व्यापार शुरु करने से पहले आपको उस फिल्ड का पूरा ज्ञान होना चाहिए और साथ ही कुछ पूंजी भी ताकि आप उसपर इंवेस्ट कर सके। लेकिन क्या आपको लगता है कि अमीर बनने के लिए आपकी जन्म तारिख भी आपकी उतनी ही मदद कर सकती है, जितना कि आपका ज्ञान और अनुभव।
यदि आपको ऐसा नहीं लगता तो आज हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं फोब्स द्वारा हाल ही में किए गए सर्वे की रिपोर्ट जिसमें शामिल हैं दुनिया के 100 सबसे अमीर शख्सियत और उनके जन्म तारीख। बता दें कि इस सर्वे के दौरान उन्होंने इस लिस्ट में से एक ही दिन सबसे ज़्यादा पैदा होने वाले लोगों की अलग लिस्ट बनाई।
इस लिस्ट पर जब गौर किया गया तो सामने आया कि इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा उन लोगों ने नाम शामिल हैं जिनका जन्म शुक्रवार के दिन हुआ है। बता दें कि पूरी लिस्ट में ऐसे लोगों की संख्या 17 प्रतिशत से भी ज़्यादा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 100 लोगों कि इस लिस्ट में से कुल 15 लोग ऐसे हैं जिनका जन्म शुक्रवार के दिन हुआ है।
आइए डालते हैं एक नज़र इस दिन पैदा होने वाले उन महान शख्सियतों की लिस्ट पर-
बिल गेट्स
संपत्ति- 8600 करोड़ डॉलर्स
मुकेश अंबानी
संपत्ति- 2320 करोड़ डॉलर्स
चार्लस कोच और डेविड कोच
संपत्ति- 4830 करोड़ डॉलर्स
एलिस वॉल्टन
संपत्ति- 3380 करोड़ डॉलर्स
यदि राशि के आधार पर देखा जाए तो सर्वे में पाया गया कि टॉप 10 की लिस्ट में कुल 13 फीदसी लोग ऐसे हैं जिनकी राशि कुंभ है।