मारुति सुजुकी का नया कमाल,सीएनजी वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ सेल



मारुति सुजुकी ने सभी रिकॉर्ड तोड़कर इस वित्तीय साल में सबसे ज्यादा सीएनजी वाहनों की ब्रिकी की है। आर्थिक वर्ष 2019-20 में कंपनी ने 106,443 फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों की सेल की। कंपनी 15.5 प्रतिशत कंपाउडेड एनुअल ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने सीएनजी वाहनों की सेल में यह ग्रोथ पिछले 5 साल में दर्ज की है। कंपनी के पास सीएनजी वाहनों की एक बड़ी रेंज है। कंपनी का कहना है कि फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहन ग्राहकों को बढ़िया परफॉर्मेंस, सेफ्टी, इंजन ड्यूरेबिलिटी और बढ़िया माइलेज देते हैं। कंपनी की एस-सीएनजी टेक्नॉलाजी ड्यूल इंटरडिपेंडेंट ईसीयू के साथ आते हैं।

साथ ही ये वाहन इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम के साथ आते हैं जो बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं। मारुति जल्द ही अपनी पॉप्युलर कार मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को सीएनजी के साथ पेश करने वाली है। कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया था। सीएनजी के साथ आने वाली एस-प्रेसो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया जाएगा। यह इंजन 57एचपी की पावर और 78एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी के मुताबिक गाड़ी 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।सीएनजी की सुविधा सिर्फ एलएक्सआई वेरियंट में मिलेगी और इसकी कीमत 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।
Previous Post Next Post

.