'विश्व योग दिवस' की तैयारी में जुटी कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया


बॉलीवुड स्टार किड की बात हो और उसमें इनाया खेमू का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में इनाया अपने पिता कुणाल खेमू से योग सीखती दिखाई दे रही हैं। कुणाल खेमू ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में कुणाल खेमू ने लिखा-विश्व योग दिवस की तैयारी।'
इस वीडियो में क्यूट इनाया का अंदाज देखने लायक है। वीडियो में वह अपने पिता को फॉलो करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इनाया का यह वीडियो हर किसी को आकर्षित कर रहा है। वहीं इस वीडियो पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इनाया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले उनका गायत्री मंत्र का जाप करते हुए एक वीडियो भी काफी सुर्खियों में था। 


अभिनेता कुणाल खेमू की वर्कफ्रंट की बात करे तो वह आखिरी बार मल्टीस्टारर फिल्म 'मलंग' में नजर आये थे। वहीं उनकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के वजह से वह अभी रिलीज नहीं हो पाई है। इसके अलावा कुणाल फिल्म 'गो गोवा गोन 2' में नजर आएंगे, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Previous Post Next Post

.