अभिनेत्री सोनम कपूर आज 35 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर सोनम के पति आनंद आहूजा ने इंस्टाग्राम पर सोनम की तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में सोनम के साथ फिल्म जगत की कई हस्तियों के चेहरे नजर आ रहे हैं, लेकिन सोनम उन सब में अलग लग रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आनंद आहूजा ने सोनम कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है।
वहीं बॉलीवुड की फैशन क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी अपने जन्मदिन के मौके पर पति आनंद आहूजा पर जमकर प्यार बरसाया है। सोनम ने इंस्टाग्राम पर पति आनंद आहूजा के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। इसके कैप्शन में सोनम ने लिखा-'दुनिया का सबसे अच्छा पति, जो मुझे वह सब कुछ देता है जिसकी मुझे वास्तव में जरूरत होती है। मेरे बर्थडे पर वो मेरी शुभकामना है, लव यू आनंद आहूजा, उस पहले दिन से जिस दिन मैंने आपको गले लगाया।'
सोशल मीडिया पर सोनम का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। सोनम के इस पोस्ट पर पिता अनिल कपूर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं सोनम के इस पोस्ट पर पति आनंद आहूजा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-'मेरी!' सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा की मुलाकात साल 2014 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। साल 2016 में फिल्म 'नीरजा' के रिलीज के बाद ये दोस्ती प्यार में बदली और लगभग दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और 8 मई, 2018 को परिवार की सहमति से शादी के बंधन में बंध गए। सोनम और आनंद आज बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक माने जाते हैं।