यूँ तो एक पत्नी अपने पति के लिए उसके शरीर का आधा हिस्सा होती है. मगर इस दुनिया में कुछ पति ऐसे भी है, जो अपनी पत्नी को कुत्ते की तरह रखते है. जी हां आपको ये जान कर हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सच है. आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जो न केवल अपनी पत्नी को कुत्ते की तरह रखता है, बल्कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर करता है, जिसे देख कर दुनिया का कोई भी मर्द शर्मा जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस शख्स का नाम कैंडीमैन है. जिसने एक बार फिर से अपने जीवन की कुछ विलासी तस्वीरें शेयर की है. यक़ीनन आप भी इन तस्वीरो को देख कर हैरान रह जायेंगे.
आपको जान कर ताज्जुब होगा कि कैंडीमैन ने हाल ही में एक करोड़ अस्सी लाख रूपये में एक पार्टी की थी. वही अगर खबरों की माने तो ये बेनन के जीवन की सबसे बड़ी पार्टी थी. जी हां इससे पहले उसने कभी इतनी बड़ी पार्टी आयोजित नहीं की थी. इसके इलावा यह पार्टी बेनन द्वारा उसके फार्म हाउस गोल्ड कोस्ट में आयोजित की गई थी. बता दे कि इस पार्टी में बेनन ने अपने व्यापार से जुड़े कुछ लोगो और कुछ खास दोस्तों को बुलाया था. ऐसे में इन सब ने मिल कर एक दूसरे के साथ खूब मौज मस्ती की. इसके साथ ही ऐसा सुनने में आया है कि इस पार्टी में बेनन ने मीडिया को भी बुलाया था. अब जाहिर सी बात है कि जब कोई इतनी बड़ी पार्टी रखेगा, तो उसमे मीडिया को तो जरूर बुलाएगा.
वैसे भी मीडिया के बिना इतनी बड़ी पार्टी भला पूरी कैसे होती. इसके साथ ही बेनन ने मीडिया वालो को अपने विलासी जीवन की कुछ तस्वीरें भी दी. यहाँ तक कि इस पार्टी में काफी मॉडल भी बुलाई गई थी, जो पार्टी में आये मेहमानो के आगे पीछे घूम रही थी. अब यूँ तो इस पार्टी में कई लड़कियां और मॉडल्स बुलाई गई थी, लेकिन चार लड़किया ऐसी भी थी, जो पूरी पार्टी के दौरान केवल बेनन के साथ ही थी. इसके इलावा इस पार्टी में जहा कुछ लोग डांस कर रहे थे, वही कुछ लोग ऐसे भी थे जो जादू दिखा कर लोगो का मनोरंजन कर रहे थे. जी हां इस खास पार्टी में बेनन ने भी जम कर अपनी परफॉरमेंस दी.
मगर आपको जान कर हैरानी होगी कि यहाँ कुछ लड़कियों को बिना कपड़ो के रस्सी से बाँध कर भी लटकाया गया था. इसके साथ ही यहाँ कुछ मेहमान ऐसे भी थे, जो अपनी सारी मर्यादा भूल कर केवल अंतरवस्त्रो में यहाँ घूम रहे थे. यानि अगर हम एक लाइन में कहे तो ये पार्टी वास्तव में किसी फिरंगी पार्टी से कम नहीं थी. जी हां तभी तो इस पार्टी में जहाँ एक तरफ इतना मनोरंजन था, वही दूसरी तरफ सभ्यता के नाम पर मर्यादा का मजाक उड़ाया जा रहा था. हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं कि ऐसी पार्टी में विदेशी कपडे पहनना बेहद जरुरी है, लेकिन कपडे पहनना जरुरी है. मगर इस पार्टी में कोई भी व्यक्ति पूरे कपड़ो में नजर नहीं आया.
बरहलाल हम तो यही कहेगे कि अगर आप ऐसी किसी पार्टी में जाए, तो अपनी मर्यादा को कभी मत भूलियेगा.