प्रियम से बोले कैफ, टीम इंडिया में जाने का रास्ता आईपीएएल नहीं रणजी



टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मो कैफ ने युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग से कहा है कि राष्ट्रीय टीम में प्रवेश का रास्ता आईपीएल नहीं बल्कि रणजी ट्राफी से होकर जाता है। कैफ ने इसके अलावा गर्ग से अपने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दिनों पर भी बात की। भारतीय टीम के अंडर 19 कप्तान प्रियम ने सोशल मीडिया पर कैफ से लाइव बातचीत की, इस दौरान दोनो के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कैफ ने प्रियम से कहा कि उनका मकसद आईपीएल नहीं रणजी ट्रॉफी रहना चाहिये। साथ ही कहा कि क्रिकेटरों को रणजी ट्रॉफी में अलग-अलग तरह की पिचों पर खेलने का अनुभव होना चाहिए, यहीं से उनकी टीम इंडिया में जाने की राह बनेगी।

कैफ ने इस दौरान युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद भी किया। कैफ ने कहा, 'मेरी अंडर 19 टीम की कप्तानी के दौरान हमारे पास इतनी अच्छी सुविधा नहीं थी। हमारे पास राहुल द्रविड़ जैसा कोच नहीं था, हम विदेश में खेलने नहीं जाते थे लेकिन मैं बीसीसीआई के मौजूदा प्रबंधन से बेहद खुश हूं। वो युवाओं का पूरा समर्थन कर रहे हैं। द्रविड़ जैसा कोच मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।' इस दौरान प्रियम ने कैफ से पूछा कि कौन सा बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकता है तो कैफ ने रोहित शर्मा का नाम लिया।
Previous Post Next Post

.