खेल रत्न के लिए नामांकित होंगी विनेश फोगाट



विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी विनेश फोगाट के नाम की अनुशंसा लगातार दूसरे साल खेल रत्न के लिये की जायेगी जबकि रियो ओलंपिक की कांस्य विजेता साक्षी मलिक अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकित होना चाहती हैं, हालांकि वह पहले ही देश का शीर्ष खेल पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।

कोरोना वायरस के कारण स्थगित तोक्यो ओलंपिक के लिये द्रालीफाईं करने वाली पहली महिला पहलवान विनेश पिछले साल इस पुरस्कार से चूक गयी थी और साथी पहलवान बजरंग पूनिया को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया था।

वह पिछले तीन वर्षो से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और इस दौरान उन्होंने जकार्ता में एशियाईं खेलों का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 2019 में नूर सुल्तान में वि चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर तोक्यो ओलंपिक के लिये द्रालीफाईं किया था।
Previous Post Next Post

.