“पापा कहीं मत जाना मेरा दम घुट रहा है” और इतना कहते ही तीन साल की बच्ची ने अपने पिता के सामने दम तोड़ दिया


एक पिता के लिए उसकी बिटिया सबसे अजीज होती है, बेटी पर एक खरोंच भी आजाये तो पिता का दिल दहल उठता है. अब जरा सोचिये उस पिता की क्या हालत हुई होगी जिसकी बेटी ने उसके सामने ही दम तोड़ दिया होगा. बीते दिनों एक एस अहि मामला सामने आये है जिसमे एक तीन साल की बच्ची ने अपने पिता के सामने ही दम तोड़ दिया और उसके बाद पिता का रो रो कर बुरा हाल है. आईये आपको बताते हैं की आखिर क्या है ये पूरा मामला और कैसे गयी बच्ची की जान
मामला हरियाणा के सोनीपत की है

आपको बता दें की जिस तीन साल की बच्ची की मौत हुई है वो हरियाणा सोनीपत की रहने वाली थी. बच्ची का नाम वंशिका बताया जा रहा है. वंशिका के पिता जब मंगलवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे नजदीकी मडिकल स्टोर पर दवा दिलाना ले गए तो वहां मौजूद एक मेडिकल स्टोर संचालक ने बच्ची को एक टेबलेट खिलाया और एक इन्जुन्क्तिओन लगाया. इसके बाद बच्ची के पिता से कहा की आप इसे घर ले जाइये कुछ ही देर में बच्ची ठीक हो जाएगी. लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उल्टा, वंशिका के पिता जब उसे लेकर घर वापिस आये तो महज कुछ ही घंटों के बाद उसकी हालत और भी बिगड़ने लगी. इसके उसके पिता ने तुरंत ही उसे नाजीदिकी आईटीआई हॉस्पिटल में लेकर गए जहाँ डॉक्टर ने बच्ची का चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इतना सुनते ही बच्ची की पिता पर मानो दुखों का पहाड़ टूट गया हो, रोते रोते उनकी हालत इतनी बुरी है की बार बार बेहोश होने के बाद होश में आने पर इतना ही कहते हैं की आखिर में मेरी बच्ची ने मुझसे यही कहा था की पापा कहीं मत जाओ मेरा दम घुट रहा है, उसके ये शब्द अभी भी मेरे कानों में गूंज रहे हैं और मेरा ह्रदय फट रहा है. बच्ची के पिता के दुखों का अनुनाम लगा पाना बेहद मुश्किल है और लाजमी है की जिस पिता का तीन साल की बच्ची की मौत उसके आँखों के सामने होजये उस पिता का दिल दुखों से भर ही उठेगा.
बच्ची के पिता ने मेडिकल स्टोर संचालक पर लगाया गलत दवा देने का आरोप

आपको बता दें की बच्ची के पिता उसे जिस मेडिकल स्टोर पर दवा दिलाने ले गये थे उस मेडिकल स्टोर संचालक पर बच्ची को गलत दवा देने का आरोप लगाया है. सूत्रों की माने तो तीन साला की बच्ची वंशिका की जिस दिन मौत हुई है उससे ठीक एक दिन पहले यानि की सोमवार को वंशिका का बर्थडे था. मंगलवार सुबह अचानक से ही वंशिका की तबियत बिगड़ी और उसके पिता उसे एक मेडिकल स्टोर पर लेके गए जहाँ उस मेडिकल स्टोर संचालक ने बच्ची को एक टेबलेट और एक इंजेक्शन लगाया. इसके बाद ही बच्ची की तबियत बिगड़ी और हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही उसकी मौत होगयी. बच्ची के पिता ने बच्ची को गाल्ट दवा देने के आरोप में उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की, पुलिस जांच में पता चला है की मेडिकल स्टोर संचालक के पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं थी और उसने बच्ची को जो इंजेक्शन लगाया थ आवो जेंटामयिसिन का था जिसके बाद ही तीन साल की वंशिका की हालत और बिगड़ गयी और उसकी मौत होगयी. फिलहाल पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को अरेस्ट कर लिया है और उस मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया है.
Previous Post Next Post

.