आजकल युवाओ के बीच खुद को दूसरे से थोड़ा अलग और स्टाइलिश दिखने का बड़ा शौक होता है और वह अपनी इसी शौक को पूरा करने के लिए अक्सर अपने शरीर के ऊपर अलग अलग डिज़ाइन के टैटू बनवा लिया करते है। पर हाल में ही ऐसी खबरें आई है कि अगर आप भी टैटू के बहुत बड़े शौकीन है तो आपके लिए बहुत सारी सरकारी नौकरियों के द्वार बंद हो जायेंगे। अगर आपके शरीर पर टैटू होगा तो आपके मन मे यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि कहीं आपके द्वारा सरकारी नौकरी पाने के लिए की गई कड़ी मेहनत बेकार तो नही चली जायेगी न.? तो चलिये इस खबर के बारे में आपको हम विस्तार से बताते है ।
अगर आप भी भारतीय वायुसेना में शामिल होना चाहते है और आपके शरीर के किसी भी भाग के ऊपर कोई टैटू का निशान है तो आपका यह सपना अब अधूरा रह जायेगा। हाल में ही एक मामला सामने आया है जहाँ पिछले साल एयरफोर्स में एयरमैन के पद के लिए चुने गए एक छात्र को बस इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उसने अपने शरीर के ऊपर टैटू गुदवा रखे थे। बाहर निकाले जाने की वजह से उस छात्र ने इस केस को हाई कोर्ट में चुनौती दी जहाँ कोर्ट ने भी इस मामले को खारिज़ कर कह दिया कि वह IAF का मामला है वह इस मामले में उसके नियम और कानून में दखलंदाजी नही कर सकता। चलिये बताते है पूरे मामले के बारे में..
ये है पूरा मामला
ये है पूरा मामला
>पिछले साल एयरफोर्स में एयरमैन की पोस्ट के लिए सरकार की तरफ से 2016 में वेकैंसी निकली थी। जिसे लेकर याचिका दायर करने वाले कैंडिडेट ने उस वर्ष फॉर्म भारी । इस कैंडिडेट का वर्ष 2017 में रिजल्ट भी आ गया। रिजल्ट के मुताविक उसने मेडिकल जांच की परीक्षा भी पास कर ली परन्तु जब बात कॉल लेटर की आयी तो उसका कॉल लेटर भी आ गया पर जॉइन करने के तुरंत पहले एयरफोर्स के अधिकारियों ने उन्हें वापस भेज दिया।
अचानक से अपॉइंटमेंट लेटर के रद हो जाने की वजह से उस कैंडिडेट के होश उड़ गए। उस कैंडिडेट के मुताबिक एयरफोर्स के अधिकारियों ने उसे जिस वजह से बाहर किया वह एक वैलिड कारण नही था। इस वजह से उसने अदालत का भी दरवाजा खटखटाया पर अदालत से भी उसे मायूसी हाथ लगी।
इन जगहों पर मिली है छूट
जैसा कि एयरफोर्स के नियम कानून के मुताबिक ट्राइबल जाती जनजाति के लोगो के लोगो के नौजवान लड़कों को इस बात की छूट दी जाती है क्योंकि उनकी वर्षो से चली आ रही परमपरा में उन्हें युवावस्था में अपने राष्मो को पूरा करने के लिए ऐसा करना जरूरी से हो जाता है
ऐसा बताया जाता है की ट्राइबल जनजाति के लोगो को भी टैटू गुदवाने के नियम में ज्यादा नही बल्कि थोड़ी सी छूट दी गयी है। उनके नियम के मुताबिक अगर आपके हाथ पर टैटू है तो वह आपके हाथों के अंदरूनी भाग जैसे कि कोहनी और कलाई के बीच ही बना हुआ होना चाहिये।
ट्राइबल लोगो को इन सभी छूट होने के बावजूद इस मुद्दे के ऊपर अंतिम फैसला एयरफोर्स के उन अधिकारियों के द्वारा तय किया जाता है कि उन्हें कौन से कैंडिडेट को सेलेक्ट करना है एयर कोनसे कैंडिडेट को बाहर का रास्ता दिखाने है।
जैसा कि एयरफोर्स के नियम कानून के मुताबिक ट्राइबल जाती जनजाति के लोगो के लोगो के नौजवान लड़कों को इस बात की छूट दी जाती है क्योंकि उनकी वर्षो से चली आ रही परमपरा में उन्हें युवावस्था में अपने राष्मो को पूरा करने के लिए ऐसा करना जरूरी से हो जाता है
ऐसा बताया जाता है की ट्राइबल जनजाति के लोगो को भी टैटू गुदवाने के नियम में ज्यादा नही बल्कि थोड़ी सी छूट दी गयी है। उनके नियम के मुताबिक अगर आपके हाथ पर टैटू है तो वह आपके हाथों के अंदरूनी भाग जैसे कि कोहनी और कलाई के बीच ही बना हुआ होना चाहिये।
ट्राइबल लोगो को इन सभी छूट होने के बावजूद इस मुद्दे के ऊपर अंतिम फैसला एयरफोर्स के उन अधिकारियों के द्वारा तय किया जाता है कि उन्हें कौन से कैंडिडेट को सेलेक्ट करना है एयर कोनसे कैंडिडेट को बाहर का रास्ता दिखाने है।
वायु सेना, थल सेना, जल सेना, कमांडो, जासूस और निजी सुरक्षा एजेंसी के तहत आने वाली पोस्ट में आपको शरीर के ऊपर टैटू होने के हालात में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।