स्कूटर प्लेजर प्लस हुआ महंगा



स्कूटर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प का स्कूटर प्लेजर प्लस 800 सौ रुपया महंगा हो गया है। प्लेजर प्लस का बीएस6 मॉडल जनवरी में लॉन्च हुआ था, जिसके करीब 5 महीने बाद स्कूटर की कीमत में इजाफा किया गया है। बीएस 6 हीरो प्लेजर प्लस के बेस वेरियंट का दाम 55,600 रुपये और टॉप वेरियंट का 57,600 रुपये हो गया है। मकैनिकली स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर को साल 2019 में कंपनी के प्लेजर स्कूटर के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया था।

प्लेजर में 99सीसी का इंजन मिलता था, जबकि प्लेजर प्लस में 110 सीसी का इंजन है। इसके अलावा प्लेजर के मुकाबले यह स्कूटर नई डिजाइन, नए फीचर्स और बेहतर क्वॉलिटी के साथ आया है। हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, ड्यूल-टेक्सचर्ड सीट, एलईडी बूट लैम्प और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर मिलते हैं।

प्लेजर प्लस में एक्सेंस टेक्नॉलजी के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 110सीसी, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.04 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.7 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सीवीटी यूनिट से लैस है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 प्लेजर प्लस 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देता है। हीरो के इस स्कूटर के फ्रंट और रियर, दोनों तरफ ड्रम ब्रेक हैं। स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) से लैस है।

हीरो के इस स्कूटर की मार्केट में टक्कर टीवीएस स्कूटी झेस्ट 110 से है। हालांकि, टीवीएस ने अभी अपना यह स्कूटर बीएस6 में अपडेट नहीं किया है। बीएस6 स्कूटी जेस्ट 110 जल्द लॉन्च होने वाली है। प्लेजर प्लस के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर सिंगल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन हैं। हीरो प्लेजर प्लस 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें मिडनाइट ब्लैक, स्पोर्टी रेड, पोल स्टार ब्लू, पर्ल सिल्वर वाइट, मैट वर्नियर ग्रे, मैट मेटैलिक रेड और मैट ग्रीन शामिल हैं।
Previous Post Next Post

.