इन दिनों हॉरर किलिंग के नाम पर हुई अंकित की हत्या सबके जुबान पर है। दिल्ली के रहने वाले एक प्रेमी अंकित को जिस तरह से उसके प्रेमिका के घर वालों ने गला रेत कर मार डाला, वो हमारे ही समाज की सच्चाई है। एक ऐसी सच्चाई जिससे हम मुंह नहीं मोड़ सकते । लेकिन हम ये भी दावे के साथ नहीं कह सकते कि हमारा पूरा समाज ही दो प्रेम करने वालों को उसी चश्मे से देखता है। जी हां, इसकी ही एक मिसाल देखने को मिली बिहार के सारण जिले में।
सारण जिले के नगरा इलाके में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। वो अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने जाया करता था। दोनों हमेशा समाज की नजरों से छूप- छूप कर मिला करते थे। लेकिन उस दिन जो हुआ वो वाकई सबको चौंका देने वाला था। हमेशा की तरह ये प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। दोनों को मिलते हुए गांव के कुछ लोगों ने देख लिया। फिर क्या था खड़ा हो गया पूरे गांव में बवाल। गांव वालों ने इस बात की जानकारी दोनों के घरवालों तक पहुंचाई। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। और पूरे गांव वालों के सामने दोनों को पकड़कर उनकी शादी करवा दी गई। इस दौरान दोनों के घरवाले और पुलिसकर्मी मौजूद थे।
वहीं पूरी घटना को विस्तार से जाने तो खैरा थाना क्षेत्र के गांगसरगटी की गुड़िया कुमारी और गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव के राजीव रंजन उर्फ राजू कुमार का पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के घर के बिलकुल बराबर में लड़के के मामा का घर है। जब कभी लड़का अपने मामा के गांव आता तो दोनों मिला करते थे। शनिवार को भी दोनों चुपके से मुलाकात कर रहे थे। दोनों को मिलते हुए गांव के कुछ लोगों ने देख लिया और लड़की के परिजन को बता दिया। जिसके बाद लड़की के परिजन गुस्से में आ गए और खैरा थाना पहुंच गया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया और फिर कुछ जनप्रतिनिधि पहुंचे और पंचायती हुई।पंचायत में प्रेमी युगल ने कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते है। जिसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया। जिसके बाद दोनों की खैरा मठिया शिव मंदिर में शादी करा दी गई। प्रेमी युगल की शादी की खबर सुन दूर दूर से लोग देखने के लिए मंदिर आ पहुंचे।
बताया तो ये भी जा रहा है कि पहले जब लड़के के घरवालों को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने लड़की को अपनाने से ही इंकार कर दिया। लेकिन जब पंचायत और मौके पर मौजूद सभी लोगों ने लड़के के परिजनों को समझाया, तब जाकर वे लोग मान गए और लड़की को खुशी-खुशी अपने घर लेकर गए।
ये भी हमारे समाज का ही एक रुप है, जहां दो प्यार करने वालों को अलग नहीं किया जाता है, बल्कि उनके प्यार को अंजाम तक पहुंचा दिया गया। इसमें कोई शक नहीं है कि ये तरीका ऑनर किलिंग से तो जरूर ही सही है। जहां झूठी शान की वजह से प्रेमी- प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया जाता है।